×

 गाजा युद्ध के बाद हमास का नामोनिशान नहीं रहेगा : नेतन्याहू  

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म होने के बाद हमास का कोई वजूद नहीं रहेगा।

By: Sandeep malviya

Jul 02, 202510:16 PM

view10

view0

 गाजा युद्ध के बाद हमास का नामोनिशान नहीं रहेगा : नेतन्याहू  

येरूशलम। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म होने के बाद हमास का कोई वजूद नहीं रहेगा। बुधवार को अपने बयान में नेतन्याहू ने कहा कि गाजा से हमास का पूरी तरह सफाया किया जाएगा और इस्राइल की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा जाएगा। नेतन्याहू लंबे समय से हमास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और अब उन्होंने यह साफ संदेश दिया है कि युद्ध के बाद गाजा में हमास की कोई जगह नहीं होगी।

इसी बीच, अमेरिका भी इस मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश में जुटा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इस्राइल 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत हो गया है। ट्रंप ने हमास से अपील की है कि वह जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को स्वीकार करे, क्योंकि हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। अमेरिका पिछले कुछ हफ्तों से इस्राइल और हमास पर युद्ध रोकने के लिए दबाव बना रहा है।

हमास ने प्रस्ताव पर दी प्रतिक्रिया

हमास ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर बयान जारी किया है। हमास ने कहा है कि उसे मध्यस्थों से प्रस्ताव मिला है और वह इस पर बातचीत कर रहा है। हमास का कहना है कि वह बातचीत के जरिए समझौते की कोशिश कर रहा है और सभी पक्षों के बीच जो मतभेद हैं, उन्हें सुलझाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, हमास ने अभी तक किसी अंतिम फैसले की घोषणा नहीं की है।

गाजा में जंग से तबाही

गाजा में बीते कई महीनों से जारी संघर्ष ने इलाके को पूरी तरह तबाह कर दिया है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, बड़ी संख्या में लोग घायल हैं और आम नागरिकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल, अस्पताल और जरूरी सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्धविराम की मांग लगातार उठ रही है।

इस्राइल की रणनीति साफ

इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने यह भी साफ किया कि उनका मकसद सिर्फ हमास को हराना नहीं, बल्कि उसे पूरी तरह खत्म करना है। उन्होंने कहा कि गाजा में स्थायी शांति तभी आ सकती है जब हमास जैसी आतंकी ताकतें पूरी तरह खत्म हो जाएं। इस्राइल अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा।

अमेरिका की कोशिशें रंग लाएंगी?

अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या अमेरिका की पहल से गाजा में जंग रुक सकती है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने जो प्रस्ताव दिया है, वह सभी पक्षों के हित में है। हालांकि, अभी तक हमास की ओर से कोई साफ सहमति नहीं मिली है। अगर हमास प्रस्ताव मान लेता है, तो दो महीने का युद्धविराम लागू हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर गाजा में दो महीने का युद्धविराम लागू होता है, तो इससे आम लोगों को राहत मिलेगी और शांति की दिशा में कदम बढ़ सकते हैं। हालांकि, नेतन्याहू के हमास को खत्म करने वाले बयान से साफ है कि इस्राइल किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में मध्यस्थ देशों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो सकती है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

ट्रंप ने किया दावा: क्या अमेरिका में 'इंडियन' शब्द प्रतिबंधित है?

ट्रंप ने किया दावा: क्या अमेरिका में 'इंडियन' शब्द प्रतिबंधित है?

Meta Description डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि 'इंडियन' शब्द प्रतिबंधित है, जिससे नेटिव अमेरिकन समुदायों में नई बहस छिड़ गई है। जानें इस शब्द का ऐतिहासिक विवाद, कोलंबस की गलती और विरोध-समर्थन की आवाजें।

Loading...

Nov 28, 20256:56 PM

ट्रंप का एलान... तीसरी दुनिया के लोगों, अमेरिका में घुसने नहीं दूंगा

ट्रंप का एलान... तीसरी दुनिया के लोगों, अमेरिका में घुसने नहीं दूंगा

हाल में ही अमेरिका के राष्ट्रपति आवास के पास एक अफगानी ने दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोली चला दी। इस हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने आतंकी घटना बताया था। गोलीबारी में 20 साल की बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई है। इस बीच राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है।

Loading...

Nov 28, 202512:46 PM

चीन... ट्रेन की चपेट में आने 11 लोगों की मौत...रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल 

चीन... ट्रेन की चपेट में आने 11 लोगों की मौत...रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल 

चीन के दक्षिणी इलाके युन्नान में सुबह-सुबह एक ऐसा रेल हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया। एक नियमित तकनीकी जांच के दौरान हुआ यह टकराव रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े कर गया है।

Loading...

Nov 27, 202511:35 AM

इमरान खान जिंदा हैं... पाक रक्षा मंत्री का दावा- मिल रहीं फाइव स्टार जैसी सुविधाएं 

इमरान खान जिंदा हैं... पाक रक्षा मंत्री का दावा- मिल रहीं फाइव स्टार जैसी सुविधाएं 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर चल रही हत्या की अफवाहों के बीच सरकार और जेल प्रबंधन ने बयान जारी किया है। अदियाला जेल प्रशासन ने बुधवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि पूर्व पीएम को जेल से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Loading...

Nov 27, 202510:20 AM

हांगकांग अग्निकांड... अब तक 44 जिंदगी खाक, अभी धधक रही आग

हांगकांग अग्निकांड... अब तक 44 जिंदगी खाक, अभी धधक रही आग

हांगकांग के ताईपो में कई बहुमंजिला इमारतों में भयंकर आग लग गई है। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। फायर सर्विस ने बताया कि अब तक 90 फीसदी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कम से कम 44 लोगों की मौत हो चुकी है। 300 लोग अभी भी लापता हैं।

Loading...

Nov 27, 202510:04 AM