लाहौर से लिया कराची का टिकट, लेकिन पहुंच गए सऊदी, पाकिस्तानी  एयरलाइन को नोटिस

पाकिस्तान के लाहौर से कराची जाने वाला एक यात्री गलती से जेद्दा की फ्लाइट में चढ़ गया। न तो उसके पास पासपोर्ट था और न ही वीजा। फ्लाइट के दो घंटे बाद उसे सच्चाई का पता चला। अब उसने प्राइवेट एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है और लीगल नोटिस भेजा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

By: Sandeep malviya

Jul 13, 20256:26 PM

view10

view0

लाहौर से लिया कराची का टिकट, लेकिन पहुंच गए सऊदी, पाकिस्तानी  एयरलाइन को नोटिस

कराची । पाकिस्तान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लाहौर के एक युवक शाहजैन ने कराची जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी थी, लेकिन वह गलती से सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया। शाहजैन ने एक प्राइवेट एयरलाइन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसने कहा कि टिकट चेक करवाने के बावजूद एयर होस्टेस ने उसे गलत फ्लाइट में बैठने से नहीं रोका।
शाहजैन ने बताया कि घरेलू टर्मिनल के गेट पर दो फ्लाइट खड़ी थीं। वह बिना किसी जानकारी के जेद्दा जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में चढ़ गया। लगभग दो घंटे बाद, जब विमान कराची नहीं पहुंचा, तब जाकर उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने बताया कि उस वक्त क्रू पैनिक में आ गया और उल्टा उसी को दोष देने लगे।

न पासपोर्ट, न वीजा, फिर भी पहुंच गया सऊदी

शाहजैन का कहना है कि उसके पास न पासपोर्ट था और न ही सऊदी अरब के लिए वीजा। इसके बावजूद वह जेद्दा पहुंच गया। एयरलाइन की इस लापरवाही की वजह से उसे विदेश में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहां एफआईए के अधिकारियों ने पूछताछ की और दो से तीन दिन तक उसे कराची लाने की प्रक्रिया में समय लगा।

कानूनी नोटिस भेजा, मुआवजे की मांग

इस पूरे मामले को लेकर शाहजैन ने अब एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है। उसने कहा है कि एयरलाइन की गलती की वजह से उसे भारी मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। वह मुआवजे की मांग कर रहा है, जिसमें अतिरिक्त यात्रा खर्च और असुविधा शामिल है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने माना एयरलाइन दोषी

लाहौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट और पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एयरलाइन की ओर से चेकिंग और बोर्डिंग प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई। यह घटना सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

सुरक्षा में चूक या सिस्टम फेल?

यह घटना न सिर्फ एक व्यक्ति की परेशानी की कहानी है, बल्कि पाकिस्तान के हवाई सफर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाती है। बिना पासपोर्ट और वीजा के किसी यात्री का विदेश पहुंच जाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का सीधा उल्लंघन है। अब देखना है कि एयरलाइन इस मामले में कैसे जवाब देती है और क्या कार्रवाई होती है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

ट्रंप की वेनेजुएला को चेतावनी: चीन-रूस से नाता तोड़ो, तभी निकालने देंगे तेल; दिवालिया होने की कगार पर काराकास

ट्रंप की वेनेजुएला को चेतावनी: चीन-रूस से नाता तोड़ो, तभी निकालने देंगे तेल; दिवालिया होने की कगार पर काराकास

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की अंतरिम सरकार के सामने कड़ी शर्तें रखी हैं। तेल उत्पादन के लिए सिर्फ अमेरिका से पार्टनरशिप और चीन-रूस का बहिष्कार अनिवार्य। जानें वेनेजुएला के तेल संकट की पूरी कहानी।

Loading...

Jan 07, 20268:02 PM

फिलीपींस के पूर्वी हिस्से में 6.7 तीव्रता का आया शक्तिशाली भूकंप 

फिलीपींस के पूर्वी हिस्से में 6.7 तीव्रता का आया शक्तिशाली भूकंप 

फिलीपींस में बुधवार सुबह 6.7 तीव्रता का तेज और शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सैंटियागो के पास दर्ज किया गया। एक अलग आकलन में भूकंप की तीव्रता 6.4 भी बताई है, जिसका केंद्र शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में था।

Loading...

Jan 07, 202610:35 AM

नेपाल... एक बार फिर भड़की हिंसा, हाई अलर्ट के बाद भारत की सीमा सील 

नेपाल... एक बार फिर भड़की हिंसा, हाई अलर्ट के बाद भारत की सीमा सील 

पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। भारतीय सीमा से सटे नेपाल के पारसा और धनुषा धाम जिले में हिंसा भड़क उठी है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है।पारसा के बीरगंज में हिंसक प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं। पारसा जिले की सीमा बिहार के रक्सौल जिले से लगती है।

Loading...

Jan 06, 20262:11 PM

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने कहा- जज साहब! मैं अपराधी नहीं हूं

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने कहा- जज साहब! मैं अपराधी नहीं हूं

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को रात न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने कोर्ट में अपने खिलाफ लगे ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों से इंकार किया। मादुरो ने अदालत में अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए कहा-मुझे अगवा किया गया है।

Loading...

Jan 06, 202610:59 AM

ईरान में हिंसा से बिगड़े हालात... 35 की मौत... 27 राज्य प्रभावित

ईरान में हिंसा से बिगड़े हालात... 35 की मौत... 27 राज्य प्रभावित

ईरान में पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालातों पर काबू पाने के लिए ईरान सरकार ने 1200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Loading...

Jan 06, 20269:52 AM