अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह अगले महीने एपीईसी सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और अगले साल चीन जाएंगे।
By: Sandeep malviya
Sep 19, 202511:03 PM
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वह अगले महीने एपीईसी सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और अगले साल चीन जाएंगे। दोनों नेताओं ने फोन पर टिकटॉक को अमेरिका में संचालन जारी रखने से जुड़े समझौते पर चर्चा की।
अमेरिका और चीन के रिश्तों में नई हलचल दिख रही है। मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले एपीईसी सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वह अगले साल की शुरूआत में चीन का दौरा करेंगे। ट्रंप ने शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की और अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को संचालन जारी रखने देने के समझौते को अंतिम रूप देने पर जोर दिया। ट्रंप प्रशासन ने चीन पर भारी टैरिफ लगाए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो गया।
व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि
व्हाइट हाउस लौटने के बाद से ट्रंप ने दूसरी बार शी जिनपिंग से सीधे बातचीत की है। दोनों देशों के बीच ऊंचे टैरिफ और जवाबी प्रतिबंधों ने वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ाई थी। ट्रंप ने हालांकि इस बातचीत में कहा कि वे चीन के साथ नए व्यापार समझौतों के लिए तैयार हैं।
टिकटॉक पर अमेरिकी दबाव
ट्रंप ने टिकटॉक को अमेरिका में प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी थी, यदि इसकी चीनी पैरेंट कंपनी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचती। इस पर दोनों देशों के बीच खींचतान तेज हो गई थी। अब फोन कॉल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुद्दे का समाधान निकलेगा।
राजनीतिक और आर्थिक असर
अमेरिका और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। उनके बीच रिश्तों का उतार-चढ़ाव सीधे वैश्विक व्यापार और निवेश को प्रभावित करता है। ट्रंप और शी की आगामी मुलाकात को इस लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
अगले साल की शुरूआत जा सकते हैं चीन
ट्रंप ने ये भी एलान किया कि वह अगले साल की शुरूआत में चीन की यात्रा करेंगे। यह दौरा न केवल आर्थिक मुद्दों बल्कि रणनीतिक और सुरक्षा मामलों में भी अहम माना जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मुलाकात दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का रास्ता खोल सकती है।