अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टॉर्मर के साथ एक ऐतिहासिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी (साइंस-टेक्नोलॉजी) समझौते पर हस्ताक्षर किए।
By: Sandeep malviya
आइल्सबरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टॉर्मर के साथ एक ऐतिहासिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी (साइंस-टेक्नोलॉजी) समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों देशों के बीच तकनीकी निवेश को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
चेकर्स हाउस में हुई दोनों नेताओं की बैठक
यह बैठक ब्रिटेन के ऐतिहासिक चेकर्स हाउस में हुई, जो 16वीं सदी का एक भव्य ग्रामीण रिट्रीट है और परंपरागत रूप से ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों का विशेष निवास माना जाता है। इस मौके पर दोनों नेताओं ने व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ एक राउंडटेबल मीटिंग की और उसके बाद गुप्त बातचीत की। माना जा रहा है कि इन बैठकों में यूक्रेन और गाजा युद्ध के हालात, साथ ही अमेरिका की तरफ से ब्रिटेन से आयातित स्टील पर लगाए जाने वाले नए टैरिफ (आयात शुल्क) पर चर्चा हुई।
समझौते के बाद क्या बोले ट्रंप-स्टार्मर?
हस्ताक्षर के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने कहा, 'हम इस रिश्ते को नए युग के लिए आकार दे रहे हैं, लेकिन इसके मूल सिद्धांत नहीं बदले हैं।' वहीं ट्रंप ने ब्रिटेन की मेहमाननवाजी की तारीफ करते हुए कहा कि किंग चार्ल्स तृतीय और क्वीन कैमिला दो शानदार व्यक्तित्व हैं।