×

इस्राइल के गाजा पर कब्जे की योजना का ट्रंप ने किया समर्थन

फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन ने भी इस्राइल के गाजा पर कब्जे के प्लान का विरोध किया है और इस मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है।

By: Sandeep malviya

Aug 10, 20257:46 PM

view8

view0

इस्राइल के गाजा पर कब्जे की योजना का ट्रंप ने किया समर्थन

वॉशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के गाजा पर कब्जे की योजना का समर्थन किया है। हालांकि इस्राइल की इस योजना की आलोचना भी हो रही है। यही वजह है कि ट्रंप ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह इस्राइल की योजना है न कि अमेरिका की। अमेरिका के एक मीडिया संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

इस्राइल की योजना का हो रहा भारी विरोध

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए समर्पित रहने की बात कही, लेकिन इस्राइल के गाजा में आपरेशन की आलोचना भी नहीं की। हाल ही में अपने एक बयान में ट्रंप ने इस्राइल के गाजा प्लान पर कहा कि 'मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता, ये इस्राइल पर निर्भर करता है।' गौरतलब है कि गाजा पर कब्जे की इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की योजना को इस्राइल सरकार की सुरक्षा परिषद भी मंजूरी दे चुकी है। हालांकि इस्राइल की इस योजना का भारी विरोध भी हो रहा है। इस्राइल के कई सहयोगी देशों ने भी इसकी आलोचना की है।  कई यूरोपीय, अरब और खाड़ी देशों ने इस्राइल की योजना से नाराजगी जाहिर की है और इसके चलते इस्राइल के अकेला पड़ने की आशंका है। जर्मनी ने तो इस्राइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने का एलान कर दिया है। इसी तरह फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन ने भी इस्राइल के गाजा पर कब्जे के प्लान का विरोध किया है और इस मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है। इस्राइल में भी इसका विरोध हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर सरकार से इस पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। 

आलोचनाओं के बावजूद नेतन्याहू पीछे हटने को तैयार नहीं

वहीं आलोचनाओं से बेपरवाह इस्राइली पीएम नेतन्याहू का कहना है कि हम गाजा पर कब्जा नहीं करने जा रहे, हम सिर्फ गाजा को हमास से आजाद कराएंगे। नेतन्याहू ने कहा कि हम गाजा में नागरिक प्रशासन की स्थापना करेंगे, जिससे क्षेत्र में शांति आ सके और इस्राइल के लिए भी कोई खतरा न रहे। इस्राइल के सेना प्रमुख इयाल जामिल ने भी अपनी सरकार के फैसले की आलोचना की और चेतावनी दी कि इससे इस्राइल गाजा में लंबे समय तक फंस सकता है। इस्राइल में विपक्षी दल भी सरकार के फैसले की आलोचना कर रहे हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

आसियान बैठक :  संवाद से बनता है भरोसा, एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

1

0

आसियान बैठक :  संवाद से बनता है भरोसा, एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

कुआलालंपुर में आयोजित आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद खालिद नोरदिन ने कहा कि 15 साल से संवाद, भरोसा और एकता ही आसियान की सबसे बड़ी ताकत रही है। उन्होंने साइबर हमलों, जलवायु संकट और गाजा मानवीय त्रासदी पर भी चिंता जताई।  

Loading...

Nov 01, 20256:00 PM

ट्रंप का एलान-अमेरिका फिर शुरू करेगा परमाणु परीक्षण

1

0

ट्रंप का एलान-अमेरिका फिर शुरू करेगा परमाणु परीक्षण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करेगा। ट्रंप ने रूस और चीन की गतिविधियों को इसका कारण बताया। इस कदम से वैश्विक तनाव और पर्यावरणीय खतरे बढ़ने की आशंका है।

Loading...

Nov 01, 20255:57 PM

चीन में होगा अगला एपीईसी शिखर सम्मेलन

1

0

चीन में होगा अगला एपीईसी शिखर सम्मेलन

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 का एपीईसी शिखर सम्मेलन चीन के शेनझेन शहर में आयोजित होगा। इस बैठक में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के नेता शामिल होंगे। 

Loading...

Nov 01, 20255:55 PM

अमेरिकी शटडाउन: सरकारी कर्मचारी कंगाल, भूख से जूझ रहे परिवार 

1

0

अमेरिकी शटडाउन: सरकारी कर्मचारी कंगाल, भूख से जूझ रहे परिवार 

अमेरिका में शटडाउन का मामला अब सिर्फ राजनीतिक जिद का मामला नहीं रहा, बल्कि करोड़ों आम अमेरिकियों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल रहा है। सरकारी कर्मचारियों के खाली जेब, बंद दफ्तर और भूख से जूझते परिवार- यह सब साबित हो रहा है कि राजनीति के आगे सबकुछ ठहर जाता है।

Loading...

Nov 01, 20255:53 PM

नियम बदलो और शटडाउन को खत्म करो : ट्रंप

1

0

नियम बदलो और शटडाउन को खत्म करो : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटरों से आग्रह किया कि वे कानून बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाकर सरकार का शटडाउन तुरंत खत्म करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डेमोक्रेट्स सत्ता में आए तो वे इसी नियम को बदल देंगे और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। शटडाउन एक महीने से अधिक समय से जारी है, जिससे सरकारी कामकाज और सार्वजनिक सेवाओं पर असर पड़ रहा है और दोनों पार्टियों के बीच फिलिबस्टर नियम को लेकर विवाद बढ़ गया है।  

Loading...

Oct 31, 20255:47 PM