अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि हमास को रविवार शाम 6 बजे तक गाजा के लिए प्रस्तावित शांति समझौते पर सहमति देनी होगी, अन्यथा उस पर और अधिक हमले किए जाएंगे।
By: Sandeep malviya
Oct 03, 2025just now
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि हमास को रविवार शाम 6 बजे तक गाजा के लिए प्रस्तावित शांति समझौते पर सहमति देनी होगी, अन्यथा उस पर और अधिक हमले किए जाएंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमास के साथ समझौता रविवार शाम 6 बजे तक होना चाहिए। हर देश इस समझौते पर सहमत हो चुका है। यदि यह समझौता नहीं होता, तो हमास के खिलाफ ऐसी तबाही होगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई। पश्चिम-एशिया में शांति होगी, किसी भी हाल में।
इस शांति योजना को ट्रंप ने इस सप्ताह इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिलकर पेश किया था। ट्रंप ने कहा कि यह आखिरी मौका है और अगर हमास समझौते में शामिल नहीं होता, तो अमेरिका और उसके सहयोगी संगठन बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई करेंगे। समझौते का उद्देश्य गाजा में युद्ध को रोकना और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करना है। ट्रंप ने इस योजना को 'लास्ट चांस एग्रीमेंट' कहा और जोर दिया कि सभी देश पहले ही इस समझौते पर सहमत हैं। विश्लेषकों के अनुसार, ट्रंप का यह कदम हमास और अन्य पश्चिम-एशिया समूहों पर दबाव डालने के लिए लिया गया है ताकि संघर्ष जल्द खत्म हो और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हालांकि, हमास ने अभी तक इस समझौते पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।