×

अंतत: सोनम ने कबूला गुनाह...बोली-मैंने ही करवाई राजा की हत्या

राजा रघुवंशी मर्डर के केस के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाना है। इससे ठीक पहले मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेघालय पुलिस ने कहा है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात को कुबूल कर लिया है।

By: Star News

Jun 11, 20253:29 PM

view13

view0

अंतत: सोनम ने कबूला गुनाह...बोली-मैंने ही करवाई राजा की हत्या

सबूत देख टूट गई सोनम, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

सोनम के साथ राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बनाया गया 

भोपाल। राजा रघुवंशी मर्डर के केस के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाना है। इससे ठीक पहले मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेघालय पुलिस ने कहा है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात को कुबूल कर लिया है। सोनम के साथ राज कुशवाहा को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। दरअसल, मेघालय पुलिस ने बुधवार को सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा। मेघालय पुलिस के आॅपरेशन हनीमून के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया। सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची।

गुवाहाटी में हथियार 

पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी। उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था। पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला।
  

परिजन बोले-सोनम को हो फांसी  

राजा के भाई सचिन और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है। सोनम के भाई गोविंद ने भी हत्यारों के लिए फांसी की मांग की, लेकिन दावा किया कि उसे साजिश की जानकारी नहीं थी। 

हमारे पास बहुत डेटा था

शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने कहा-जब एसआईटी बनी थी तो हमने सभी सबूतों की जांच की। हमारे पास बहुत सारा डेटा था। जब हमने सब कुछ चेक किया तो पिक्चर क्लियर हो गई, लेकिन इसको लेकर कई नैरेटिव बन रहे थे। कोई किडनैपिंग कह रहा था और कोई लूटपाट, फैमिली भी इसी तरह से सोच रही थी। हमारे पास कुछ सबूत थे कि वो वारदात की जगह से निकल गई थी।

10 दिन की रिमांड मांगेगी पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिलॉन्ग पुलिस अदालत से 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह लेकर जाएगी।

सोनम का भाई राजा की मां से मिला

राजा की मां से सोनम का भाई गले मिला तो वो फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा-मुझे जरा भी अहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ करेगी। वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया। ऐसा मालूम होता तो हम शादी क्यों करते।

भाई बोला- मैं खुद सजा दिलवाने जाऊंगा

सोनम के भाई गोविंद ने राजा की से कहा- मम्मी मैं खुद जाऊंगा पेशी करवाने। मैं खुद उसको सजा दिलवाऊंगा। आपको कुछ नहीं करना है मम्मी। इस दौरान राजा की मां ने कहा- मुझे जरा भी अहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ करेगी। वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उसके मन में कुछ था तो बता देती भैया।  

राजा के भाई ने मेघालय सरकार से मांगी माफी

अब राजा रघुवंशी के परिजनों ने इस बात पर खेद प्रकट कर माफी मांगी है कि इस कांड की असली सूत्रधार तो सोनम रघुवंशी निकली, नाहक ही मेघालय जैसे राज्य को बदनाम करने की कोशिश की गई। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा-हम मेघालय के सीएम और राज्य की पूरी जनता से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना चाहते हैं। इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी होगी। सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए। वह बहुत सी बातें जानती है, जो वह छिपा रही हैं। उसकी मां शुरू से ही झूठ बोल रही है। मामले के अन्य पहलुओं को उजागर करने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए।

सीएम बोले- बच्चों को दूर भेजने पर करना होगा विचार 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना बहुत दर्दनाक है। मैं इससे आहत हूं। इससे कई सबक मिलते हैं। विवाह से दो परिवार जुड़ते हैं। बहुत बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चों को इतनी दूर जाने देने के लिए भी विचार करने की जरूरत है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सीहोर में निवासियों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

7

0

सीहोर में निवासियों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

ब्रिज की डिजाइन का विरोध, दोनों ओर एप्रोच रोड की मांग पर 17 नवंबर से आंदोलन

Loading...

Nov 14, 202511:00 PM

बीजेपी ने ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे की आतिशबाजी

4

0

बीजेपी ने ढोल-नगाड़ों के साथ पटाखे की आतिशबाजी

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत से नर्मदापुरम में जश्न

Loading...

Nov 14, 202510:56 PM

रिंग रोड बनने से पहले ही सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा शुरू 

7

0

रिंग रोड बनने से पहले ही सरकारी जमीन पर भू-माफिया का कब्जा शुरू 

प्रशासन की चुप्पी से अतिक्रमणकारियों के हौंसले बढ़े, अफसर बरत रहे लापरवाही

Loading...

Nov 14, 202510:54 PM

भोपाल में तबलीगी इज्तिमा का आगाज: कड़ी सुरक्षा में 19 देशों के 12 लाख जायरीन

6

0

भोपाल में तबलीगी इज्तिमा का आगाज: कड़ी सुरक्षा में 19 देशों के 12 लाख जायरीन

भोपाल के ईटखेड़ी में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू हो गया है। 14 से 17 नवंबर तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 19 देशों से 12 लाख लोगों के आने की संभावना है। दिल्ली धमाके के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त। पहले दिन मुफ्ती अजीज ने अल्लाह की कुदरत पर बयान दिया।

Loading...

Nov 14, 20256:48 PM

भोपाल में शनिवार को बिजली कटौती: ईदगाह हिल्स, दानिशकुंज, बसंतकुंज समेत 35 क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे गुल रहेगी बिजली

21

0

भोपाल में शनिवार को बिजली कटौती: ईदगाह हिल्स, दानिशकुंज, बसंतकुंज समेत 35 क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे गुल रहेगी बिजली

भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में शनिवार (कल) को बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके कारण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 2 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। ईदगाह हिल्स, दानिशकुंज, बसंतकुंज, भारत नगर, प्रभु नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों के निवासी समय से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें। पूरी लिस्ट देखें।

Loading...

Nov 14, 20256:30 PM