उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बस खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर यात्री घायल हैं। दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
By: Arvind Mishra
Dec 30, 202511:14 AM
अल्मोड़ा। स्टार समाचार वेब
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बस खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर यात्री घायल हैं। दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। दरअसल, अल्मोड़ा में आज यानी मंगलवार को सुबह यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है।

चालक ने खो दिया नियंत्रण
हादसा भिकियासैंण-रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ, जिसकी दूरी भिकियासैंण से लगभग चार किलोमीटर आगे है। बस द्वाराहाट-भिकियासैंण-बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। तभी ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया।
पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से अभी भी लगातार रेस्क्यू चलाया जा रहा है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
बस रामनगर जा रही थी
हादसे का शिकार हुई बस (यूके 07 पीए 4025) रामनगर के कुमाऊं मोटर आनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड संस्था की है। जिसे करीब 11 बजे रामनगर पहुंचना था। इसी बीच सैलापानी बैंड के समीप ड्राइवर ने अचानक बस से कंट्रोल खो दिया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर ठीक बताए जा रहे हैं।