मध्य प्रदेश में फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के केस में 12 साल से चल रही लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब ट्रायल शुरू होने जा रहा है। विशेष न्यायाधीश की अदालत में इस चर्चित केस की सुनवाई होगी। जिसमें आरोप तय किए जाएंगे।
By: Arvind Mishra
Jul 05, 2025just now
मध्य प्रदेश में फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के केस में 12 साल से चल रही लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब ट्रायल शुरू होने जा रहा है। विशेष न्यायाधीश की अदालत में इस चर्चित केस की सुनवाई होगी। जिसमें आरोप तय किए जाएंगे। सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट में 130 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। शेष 122 आरोपी अब ट्रायल का सामना करेंगे। इनमें मध्यप्रदेश की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह के बेटे अमितेश कुमार का भी नाम शामिल हैं। इनमे कई आरोपी उप्र के भी हैं। दरअसल, फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली पीएमटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के मामले में अब ट्रायल शुरू होने जा रहा है। 28 जुलाई को विशेष न्यायाधीश विशाल अखंड की अदालत में इस चर्चित मामले की सुनवाई होगी। पीएमटी फर्जीवाड़े के इस केस में 2013 में ग्वालियर के झांसी रोड थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। 2015 में इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद 2020 में चार्जशीट पेश की गई थी। अब पांच साल बाद चालान मजिस्ट्रेट कोर्ट से कमिट होकर ट्रायल कोर्ट पहुंचाने का काम दो दिन पूर्व को पूरा किया गया है। यह मामला प्रदेश के बहुचर्चित घोटालों में गिना जा रहा है और न्यायिक प्रक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
सीबीआई की चार्जशीट में आरोपी बनाए गए प्रेमलाल, विशाल वर्मा, गौरव गुप्ता, गब्बर सिंह, काशीराम वर्मा, लालाराम जाटव, मोहनलाल और नरदेव की मौत हो चुकी हैं।
दिलीप सिंह, ज्ञान सिंह, अमितेश कुमार, मेहर सिंह रावत, इंद्रभान सिंह, जितेंद्र सिंह, विकास सैनानी, संतोष कुमार, पवन कुमार, अविनाश कुंद्रा, संजय सिंह सिसौदिया, संजय मौर्य, मो.अजहर बेग, पंकज सिंह तोमर, अनिल मालोनी, चांद खान, चंद्रशेखर माहौर, देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, धीरज पटेल, कुलदीप सिंह तोमर, मयंक शर्मा, नरेंद्र चौरसिया, निर्मला सोलंकी, राकेश निमामा, संतोष शर्मा, तापस शर्मा, अजितेश सिंह यादव, संजय बाथम, अरुण यादव, अभिषेक सचान, अभिषेक सचान, दीपक यादव, दिलीप मुजाल्दे, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पंकज चिम्मन गुप्ता, राहुल यादव, संजय मांझी, संतोष चौरसिया, सतीश यादव, शैलेंद्र निरंजन, विंध्यवासिनी कुमार, विशाल यादव, रामकुमार सिंह यादव, उमेश कुमार बघेल, देवराज सिंह कुशवाह, हरिनारायण राजपूत, साबिर अली, देवीराम माहौर, गणेश राम, राम सिंह रावत, स्वाति सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रशांत सिंह परिहार, ध्रुव कुमार मिश्रा, सतेंद्र कुमार वर्मा, इमरान अली, राकेश सिंह, रीना सिंह, सचिन यादव, विकास कुमार यादव, कुमार गौरव हैं।