गंजबासौदा। झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत के बाद बुधवार सुबह बागरोद चौराहे पर - हालात बेकाबू हो गए। परिजन और ग्रामीणों ने महिला का शव हाईवे पर रखकर करीब 4 घंटे चक्काजाम कर दिया। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक भोपाल-सागर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एम्बुलेंस और स्कूल बसें तक जाम में फंस गई।
दरअसल, मंगलवार शाम ग्राम बरी निवासी 35 वर्षीय क्रांति बाई लोधी तेज बुखार आया। यह बागरोद चौराहे स्थित झोलाछाप लखन रघुवंशी के क्लीनिक पहुंची। झोलाछाप ने महिला को इंजेक्शन लगाया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे त्योंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने दबाव डालकर तत्काल पोस्टमार्टम करा दिया, जिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि महिला की मौत इंजेक्शन से हुई है। इसी के विरोध में परिजन बुधवार सुबह शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर बागरोद चौराहे पहुंचे और हाईवे जाम कर दिया।
गुस्साए परिजन और ग्रामीणों को सम्झाने पहले तहसीलदार ऋतु राय और थाना पुलिस पहुंची, लेकिन भीड़ नहीं मानी। दोपहर में एसडीएम विजय राय और देहात थाना प्रभारी मनोज दुबे मौके पर पहुंचे। लंबी बातचीत के बाद परिजन को आश्वासन दिया गया कि आरोपी झोलाछाप का क्लीनिक सील किया जाएगा और शव का दोबारा पोस्टमार्टम विदिशा मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा। इसके बाद ही परिजन शांत हुए और जाम हटाया गया।
रिश्तेदारी के कारण आए थे
जानकारी के अनुसार मृतका का परिजन नीलेश लोधी आरोपी के क्लीनिक में काम करता था और उनका रिश्तेदार भी है। इसी वजह से क्रांति बाई को वहां इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के बाद से आरोपी लखन रघुवंशी क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। वह ग्राम बालरा क्ला का निवारी बताया गया है।
कस्बे में दर्जनभर सक्रिय
घटना के बाद बागरोद चौराहे और त्योदा कस्बे के दवाखाने और मेडिकल स्टोर बंद रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में दर्जनभर इरोलाछाप खुलेआम इलाज कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है।
हाईपरसेंसिटिविट हो सकता है मौत का कारण
कांतिबाई लोधी का पोस्टमार्टम किया गया है, लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं दिया गया है। 15 दिन बाद फाइनल रिपोर्ट आने की संभावना है। हाईपरसेंसिटिविटी से मौत होते की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
डा. विवेक चौकसे, फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट विदिशा।
क्लीनिक सील कर दिया
महिला का शव विदिशा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी इझोलाछाप का क्लीनिक सील कर दिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
विजय राय, एसडीएम, गंजबासौदा।
लैब भेजा विसरा
मुतिका का विसरा जांच के लिए लैब भेजा है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चलेगा। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। उसमें ज्यादा कुछ नहीं मिला।
डॉ. नीलेश गुर्जर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, त्योंदा।