स्टार समाचार
×

विश्व बैंक ने  30 मई तक पुराना बकाया पाकिस्तान से वापस मांगा 

चार सूबों, कर्ज, रकम, चार मिलियन डॉलर, मुसीबत 

By: Sandeep malviya

May 20, 20256 hours ago

view1

view0

विश्व बैंक ने  30 मई तक पुराना बकाया पाकिस्तान से वापस मांगा 

नई दिल्ली। कंगाली और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को विश्व बैंक ने बड़ा झटका दिया है। विश्व बैंक ने पाकिस्तान को तीन दिन पहले चिट्ठी लिखकर पुराना हिसाब किताब क्लियर करने के लिए कहा है। यही नहीं इस चिट्ठी में विश्व बैंक ने बाकायदा पाकिस्तान को 30 मई की समय सीमा देकर दिए गए उधार का भुगतान करने का अल्टीमेट दिया है। हाल में ही भारत के साथ हुए युद्ध जैसे हालातों में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और बदहाल हो गई है। ऐसे में पाकिस्तान के पास अब विश्व बैंक के सामने गिड़गिड़ाने और हाथ जोड़ने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। बाकायदा विश्व बैंक में पाकिस्तान को एक दशक पुराने दिए गए लोन का पूरा हिसाब-किताब भी सौंपा है।

बचे पैसे को पाकिस्तान नें दबाया

पाकिस्तान में विश्व बैंक के निदेशक की ओर से 17 मई को पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई है। मंत्रालय के सचिव डॉ. काजिम नियाज को अल्टीमेटम देते हुए विश्व बैंक ने लिखा है कि पाकिस्तान के चार अलग-अलग राज्यों के लिए कर्ज दिया गया था। अब उस कर्ज को वापस कर देना चाहिए। कई खातों में तो विश्व बैंक की ओर से दिया गया पैसा अभी भी बचा हुआ है। जबकि खातों को पूरी तरह से बंद किया जा चुका है। ऐसे में उस बची हुई धनराशि को भी विश्व बैंक को तत्काल प्रभाव से वापस किया जाना चाहिए। पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठी के मुताबिक, जितना कर्ज पाकिस्तान को दिया गया वह तो अभी तक वापस नहीं हुआ है बल्कि नियम शर्तों के मुताबिक इस्तेमाल होने के बाद बची हुई धनराशि को विश्व बैंक को वापस किया जाना था। उसे राशि को भी पाकिस्तान ने वापस करने की बजाय दबा लिया। अब इस पैसे को वापस लेने के लिए पाकिस्तान पर विश्व बैंक ने शिकंजा कसा है।

इन प्रोजेक्ट के लिए था पैसा

चिट्ठी के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंध वाटर और एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट के लिए दिए गए लोन में तकरीबन सात लाख अमेरिकी डॉलर का बकाया पाकिस्तान को करना है। इस बची हुई धनराशि को वापस लेने के लिए विश्व बैंक ने 31 मई 2024 को एक नोटिस भेजा था। लेकिन पाकिस्तान ने विश्व बैंक को यह रकम वापस नहीं दी। इसी तरह विश्व बैंक से पाकिस्तान ने खैबर पख्तून के लिए साउथ एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर अच्छी खासी रकम उधार ली थी। इस रकम के बचे हुए हिस्से को वापस लेने के लिए 31 दिसंबर 2019 को विश्व बैंक की ओर से पाकिस्तान को रिमाइंडर भेजा गया। लेकिन पाकिस्तान ने वह पैसा भी नहीं दिया। पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत के इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर कर्जा लिया था। इस वक्त इस प्रोजेक्ट पर लिए गए कर्ज का बकाया तकरीबन तीन मिलियन डॉलर पाकिस्तान के उपर है। इसी तरह बलूचिस्तान गवर्नेंस एंड पॉलिसी प्रोजेक्ट के तहत पाकिस्तान को विश्व बैंक ने मदद की थी। लेकिन इसका उधार पाकिस्तान ने अब तक क्लियर नहीं किया है।
 

Loading...

COMMENTS (0)

RELATED POST

विश्व बैंक ने  30 मई तक पुराना बकाया पाकिस्तान से वापस मांगा 

1

0

विश्व बैंक ने  30 मई तक पुराना बकाया पाकिस्तान से वापस मांगा 

चार सूबों, कर्ज, रकम, चार मिलियन डॉलर, मुसीबत 

May 20, 20256 hours ago

यूरोपीय संघ ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने पर दी सहमति

1

0

यूरोपीय संघ ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने पर दी सहमति

प्रतिबंध, सहमति, शेडो जहाज, संपत्ति जब्त

May 20, 20256 hours ago

ब्रिटेन ने इस्राइल के साथ एफटीए वार्ता रोकी  

1

0

ब्रिटेन ने इस्राइल के साथ एफटीए वार्ता रोकी  

मुक्त व्यापार, वेस्ट बैंक, यहूदी, प्रतिबंध, गाजा  

May 20, 20256 hours ago

पाकिस्तान को हथियार देने में अर्दोआन के परिवार का हाथ 

1

0

पाकिस्तान को हथियार देने में अर्दोआन के परिवार का हाथ 

संघर्ष,भारत, पाकिस्तान, तुर्किय, अर्दोआन, मदद

May 20, 20256 hours ago