स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेेंट डेस्क
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने निर्देशन के क्षेत्र में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। उनका पहला शो, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया है। इस शो में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
शो की पहली झलक और कलाकारों की कास्टिंग
1 मिनट 26 सेकंड के वीडियो में आर्यन खुद इस शो के बारे में बात करते नजर आते हैं। उन्होंने अपने पिता शाहरुख की फिल्म 'मोहब्बतें' का मशहूर डायलॉग 'एक लड़की थी दीवानी सी...' भी बोला। इस टीजर में लक्ष्य लालवानी और आन्या सिंह की झलक दिखाई गई है, जो एक लव स्टोरी में हैं। इससे साफ होता है कि यह सीरीज बॉलीवुड की दुनिया पर आधारित है।
इस शो में बॉबी देओल, राघव जुयाल और मोना सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं। शाहरुख खान ने खुद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सेशन के दौरान अपने कैमियो की पुष्टि करते हुए कहा, "मैं तो हूं ही, हक से।" उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे के शो में इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने हिस्सा लिया है।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का इंतज़ार
आर्यन ने इस शो को सिर्फ डायरेक्ट ही नहीं किया है, बल्कि इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू 20 अगस्त को सामने आएगा, जिससे शो के बारे में और जानकारी मिलेगी। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है। फैंस आर्यन के इस डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं।