भोपाल में सोमवार (12 जनवरी) को मेंटेनेंस के चलते चार इमली, रचना नगर और अब्बास नगर समेत 25 इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। देखें पूरी लिस्ट।
By: Ajay Tiwari
Jan 11, 20267:42 PM
भोपाल। स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल के 25 से अधिक प्रमुख इलाकों में सोमवार को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पूर्व मेंटेनेंस और आवश्यक सुधार कार्य किए जाने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में 3 से 6 घंटे तक की कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपने बिजली से संबंधित जरूरी काम समय रहते निपटा लें ताकि सप्लाई बंद होने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कटौती का सबसे ज्यादा असर पॉश इलाकों जैसे चार इमली, रचना नगर और बैंक कॉलोनी में देखने को मिलेगा। मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग चरणों में बिजली बंद रखी जाएगी।
सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक: यादवपुरा, अब्बास नगर और इनके आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक: पुष्पा नगर, 80 फीट रोड, ग्राम गड्ढा रोड, कम्मू का बाग, महामाई का बाग, शंकराचार्य नगर और नजदीकी इलाके।
सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक: चार इमली, सीआई कॉलोनी, एसबीआई क्वार्टर और आसपास के रहवासी क्षेत्र।
सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक: खजूरी, गुर्जर अपार्टमेंट, सांई स्पर्श-2, पलक विहार, शिवलोक फेस-4, रीगल कलश, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी और संबंधित क्षेत्र।
सुझाव: यदि आपके क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद भी बिजली नहीं आती है, तो आप बिजली कंपनी के टोल-फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।