बिग बॉस 19 के 'डायन' नॉमिनेशन टास्क में परिवार 2 (अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम, मृदुल) हुआ नॉमिनेट। जानें फरहाना और मालती के नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया और तान्या-मृदुल के बीच हुए तीखे झगड़े।
By: Ajay Tiwari
Oct 06, 20257:51 PM
स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
बिग बॉस 19 के घर का माहौल 'वीकेंड का वार' के बाद बेहद रोमांचक हो गया है। घर में एक नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ, जिसका प्रोमो जियो हॉटस्टार पर जारी किया गया है। यह टास्क घरवालों के बीच तीखी बहस और झगड़ों का कारण बन रहा है।
बिग बॉस ने घर में 'डायन' टास्क की घोषणा की, जिसके तहत घर को दो परिवारों में बाँटा गया था। टास्क का नियम सीधा था: जिस परिवार के ज्यादा सदस्य 'डायन' द्वारा नॉमिनेट किए जाएंगे, वह पूरा परिवार इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा।
'डायन' की भूमिका: इस टास्क में घर की दो सदस्य, फरहाना भट्ट और मालती चहर, को 'डायन' बनाया गया।
टास्क की चुनौती: डायनों को पाँच राउंड में कंटेस्टेंट्स को चुनकर नॉमिनेट करना था।
परिवार 1: नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव, अमाल और तान्या मित्तल।
परिवार 2: नीलम, प्रणीत, जीशान, मृदुल, बसीर और अशनूर।
पाँच राउंड के नॉमिनेशन के बाद परिवार 2 के सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है।
नॉमिनेशन के इन नतीजों के बाद, परिवार 2 के ज्यादा सदस्य नॉमिनेशन के दायरे में आ गए।
अशनूर
बसीर
प्रणीत
जीशान
नीलम
मृदुल
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में तीखे झगड़े भी देखने को मिले। प्रोमो में दिखाया गया कि मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल के व्यवहार पर सवाल उठाए और उन पर बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया। इसके अलावा, घर की कैप्टन फरहाना और तान्या के बीच भी जमकर बहस हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। इन झगड़ों में जीशान कादरी के भी कूद पड़ने से घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।