कन्नड़ फिल्म जगत से एक बेहद ही चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। टीवी स्टार नंदिनी सीएम ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, नंदिनी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके बारे में वहां के सीनियर आफिसर ने बताया।
By: Arvind Mishra
Dec 30, 202510:51 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
कन्नड़ फिल्म जगत से एक बेहद ही चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। टीवी स्टार नंदिनी सीएम ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, नंदिनी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके बारे में वहां के सीनियर आफिसर ने बताया। उन्होंने अभिनेत्री की मौत का कारण भी बताया। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री का निधन केंगेरी इलाके में हुआ है। पुलिस के हाथ एक्ट्रेस का सुसाइड नोट भी लगा है, जिसमें उन्होंने मेंशन किया था कि वह डिप्रेशन और पर्सनल इशू से गुजर रही हैं। इस नोट में अभिनेत्री ने लिखा था कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं और न ही उन्हें सरकारी नौकरी करनी है, वह अपनी एक्टिंग करियर पर ध्यान देना चाहती हैं, जबकि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह सेटल हो जाए।
साजिश से पुलिस का इंकार
पुलिस ने बताया कि उन्होंने अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है। फिलहाल इसमें किसी तरह की साजिश नहीं लग रही है। पुलिस ने बताया कि जैसे-जैसे छानबीन आगे बढ़ेगी, वह डिटेल्स शेयर करेंगे। फिलहाल नंदिनी के करीबी और उनके परिवार का स्टेटमेंट पुलिस ने रिकॉर्ड कर लिया है।
शो में निभा रही थीं मुख्य किरदार
26 साल की नंदिनी सीएम ने अपना एक्टिंग करियर कन्नड़ सीरियल से बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस किया था। इस शो के बाद वह जीवा हुवागाइड, संघर्ष, मधुमगलु और नीनाडे ना जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में दिखाई दीं। नंदिनी, तमिल सीरियल गौरी में मुख्य भूमिका निभा रही थीं। उनका सीरियल में कनका और दुर्गा का डबल रोल था। बीते दिनों उनके सीरियल का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आया था, जिसमें वह जहर पी लेती हैं।