×

CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को: एडमिट कार्ड जारी, जानें पैटर्न, समय और अंतिम दिनों की तैयारी रणनीति

CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक देशभर के 139 सेंटरों पर पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। यहां जानें डाउनलोड प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और आखिरी दिनों की तैयारी टिप्स।

By: Ajay Tiwari

Dec 04, 20252:02 PM

view7

view0

CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को: एडमिट कार्ड जारी, जानें पैटर्न, समय और अंतिम दिनों की तैयारी रणनीति

एजुकेशन डेस्क. स्टार समाचार वेब

देशभर में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का आयोजन 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा देश के 139 परीक्षा केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर मोड में होगी। CLAT के माध्यम से 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में UG और PG कोर्सेज के लिए प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी किया गया था, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लेना चाहिए। साथ ही सभी विवरणों की अच्छी तरह जांच करने की सलाह दी गई है।

CLAT 2026 एग्जाम पैटर्न

यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी और इसमें पांच मुख्य सेक्शन शामिल हैं—करेंट अफेयर्स एवं जी.के., इंग्लिश लैंग्वेज, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स और लीगल रीजनिंग। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा अवधि 2 घंटे निर्धारित है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी हेल्पडेस्क नंबर 08047162020 पर संपर्क कर सकते हैं।

टाइम मैनेजमेंट के लिए 30-सेकेंड रूल

एग्जाम से कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स में तनाव बढ़ जाता है और कई बार वे लगातार मॉक टेस्ट देकर दबाव और बढ़ा लेते हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि अब नया कंटेंट पढ़ने से बचें और केवल महत्वपूर्ण टॉपिक्स की रिवीजन पर ध्यान दें। परीक्षा के दौरान 30-सेकेंड रूल अपनाना लाभदायक माना जाता है—यदि कोई प्रश्न 30 सेकेंड में समझ न आए तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाएं, और पहले आसान प्रश्नों को हल करें।

कूल-डाउन पीरियड महत्वपूर्ण

परीक्षा से 2–3 दिन पहले का समय शांत और रिलैक्स रहने का होना चाहिए। इस अवधि में पुरानी गलतियों और उनके समाधान की समीक्षा करना ज्यादा उपयोगी माना जाता है। मानसिक रूप से स्थिर रहने से परीक्षा के दौरान भी आत्मविश्वास बना रहता है।

एग्जाम सेंटर एक दिन पहले ज़रूर देखें

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से एक दिन पहले अपने सेंटर का दौरा कर लें, ताकि समय, रूट और ट्रैफिक का अंदाजा लगाया जा सके। एडमिट कार्ड पर दिए पते को कई बार मिलाकर देखना जरूरी है, क्योंकि कुछ मामलों में अंतिम समय में सेंटर बदल भी जाते हैं। परीक्षा वाले दिन समय से पहले पहुंचने से बायोमेट्रिक और अन्य प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाती है।

साथ में क्या लेकर जाएं

परीक्षा में जाते समय एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, एक मान्य फोटो आईडी, और चार पासपोर्ट साइज फोटो रखना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी साथ रखें। किसी प्रकार का अतिरिक्त कागज ले जाना प्रतिबंधित है। यदि पानी की बोतल ले जाएं तो वह ट्रांसपेरेंट होनी चाहिए।

COMMENTS (0)

RELATED POST

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026: साइंस-सोशल साइंस में सेक्शन-वाइज उत्तर अनिवार्य, न मानने पर कटेंगे मार्क्स | New Pattern

CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026: साइंस-सोशल साइंस में सेक्शन-वाइज उत्तर अनिवार्य, न मानने पर कटेंगे मार्क्स | New Pattern

CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के साइंस (3 सेक्शन) और सोशल साइंस (4 सेक्शन) पेपर पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। जानिए नए नियम, सेक्शन-वाइज उत्तर देने के निर्देश और उत्तर मिक्स करने पर मार्क्स कटने की चेतावनी। सैंपल पेपर जारी।

Loading...

Dec 10, 20254:24 PM

दिसंबर 2025 परीक्षा कैलेंडर: SSC, IBPS, UPSC, CLAT, RRB NTPC सहित सभी मुख्य परीक्षाओं का शेड्यूल

दिसंबर 2025 परीक्षा कैलेंडर: SSC, IBPS, UPSC, CLAT, RRB NTPC सहित सभी मुख्य परीक्षाओं का शेड्यूल

दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाली सभी प्रमुख सरकारी नौकरी और प्रवेश परीक्षाओं (SSC JE, IBPS RRB, UPSC, CLAT 2026, AILET, RRB NTPC) का विस्तृत शेड्यूल देखें। अपनी तैयारी की रणनीति बनाएं और एडमिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करें।

Loading...

Dec 06, 20254:02 PM

CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को: एडमिट कार्ड जारी, जानें पैटर्न, समय और अंतिम दिनों की तैयारी रणनीति

CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को: एडमिट कार्ड जारी, जानें पैटर्न, समय और अंतिम दिनों की तैयारी रणनीति

CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक देशभर के 139 सेंटरों पर पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। यहां जानें डाउनलोड प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम और आखिरी दिनों की तैयारी टिप्स।

Loading...

Dec 04, 20252:02 PM

सीबीएसई... 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल 1 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे

सीबीएसई... 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल 1 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे

सीबीएसई ने शिक्षा सत्र-2025-26 के 10वीं-12वीं की बोर्ड की प्रयोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइन और एसओपी जारी की है। सीबीएसई ने कहा-सभी नियमों को मानना जरूरी होगा और अंक अपलोड होने के बाद उनमें किसी तरह के बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

Loading...

Dec 03, 202512:30 PM

JEE Main 2026 Correction Window Open: आवेदन में सुधार करें (1-2 दिसंबर); जानें क्या बदल सकते हैं

JEE Main 2026 Correction Window Open: आवेदन में सुधार करें (1-2 दिसंबर); जानें क्या बदल सकते हैं

NTA ने JEE Main 2026 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। 1-2 दिसंबर तक jeemain.nta.nic.in पर नाम, जन्मतिथि, श्रेणी और हस्ताक्षर में बदलाव करें। जानें कौनसी जानकारी नहीं बदलेगी।

Loading...

Dec 01, 202511:36 AM