सीबीएसई ने शिक्षा सत्र-2025-26 के 10वीं-12वीं की बोर्ड की प्रयोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइन और एसओपी जारी की है। सीबीएसई ने कहा-सभी नियमों को मानना जरूरी होगा और अंक अपलोड होने के बाद उनमें किसी तरह के बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
By: Arvind Mishra
Dec 03, 202512:30 PM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
सीबीएसई ने शिक्षा सत्र-2025-26 के 10वीं-12वीं की बोर्ड की प्रयोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइन और एसओपी जारी की है। सीबीएसई ने कहा-सभी नियमों को मानना जरूरी होगा और अंक अपलोड होने के बाद उनमें किसी तरह के बदलाव नहीं किया जा सकेगा। नोटिस में स्कूलों को कहा गया है कि वो दिए गए समय में ही असेसमेंट पूरा कर लें, क्योंकि इस साल बोर्ड को चार परीक्षाएं करानी हैं। ऐसे में असेसमेंट का समय बढ़ाने का समय नहीं मिलेगा। इसी के साथ स्कूलों से कहा गया है कि हर विषय के अधिकतम अंक को सत्यापित करने के बाद ही उसे अपलोड किया जाए। एक बार अपलोड किए गए नंबरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मौजूद गाइडलाइंस के अनुसार ही प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट कंडक्ट कराया जाएगा।
अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा
सीबीएसई ने कहा है कि जो भी छात्र नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और उनके इवेंट्स के दिन प्रैक्टिकल्स परीक्षा के साथ टकरा कर रहे हैं, उन्हें सपोर्ट किया जाएगा। ऐसे बच्चों के प्रैक्टिकल की तारीख बदली जा सकती है, लेकिन नई तारीख भी बोर्ड द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत ही होनी चाहिए। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल्स के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
10वीं के लिए जारी किए निर्देश
12वीं के लिए जारी किए गए निर्देश