भोपाल. स्टार समाचार वेब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ एक बैठक में धार जिले के बदनावर में प्रस्तावित 2177 एकड़ के पीएम मित्र पार्क में निवेश के लिए आह्वान किया। इस दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएम ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा, "जिस क्षेत्र में हमारी इंडस्ट्री लग रही है, वहां तो ताले-चाबी का काम ही नहीं है। इतना ईमानदार पूरा क्षेत्र है।" उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे इंडस्ट्री लगाएं और रोजगार दें, बाकी सारी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार पर छोड़ दें।
मध्य प्रदेश बना 'मॉडल प्रदेश', वस्त्र उद्योग को मिली पहचान

सीएम ने कहा कि पीएम मित्र पार्क का सपना प्रधानमंत्री मोदी और कपड़ा मंत्री का है। उन्होंने बताया कि वस्त्र उद्योग हजारों साल से भारत की पहचान रहा है। बीच में तकनीक के अभाव के कारण यह पिछड़ गया था, लेकिन अब भारत सरकार इसे दोबारा स्थापित करने के लिए हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट जैसे सरकारी फैसले इंडस्ट्री के लिए बड़ी मदद हैं।
सीएम ने कहा कि कॉटन उत्पादन में मध्य प्रदेश सातवें नंबर पर है, और पीएम मित्र पार्क की लोकेशन इस तरह है कि यह कॉटन उत्पादन में नंबर वन गुजरात और मध्य प्रदेश दोनों के लिए फायदेमंद है।
बेहतर कनेक्टिविटी और अनुकूल वातावरण

डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को पार्क की बेहतरीन कनेक्टिविटी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर पर स्थित है, जिससे ट्रक से सामान 6 घंटे में दिल्ली या मुंबई पहुंच सकता है। इंदौर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी सिर्फ आधे-पौने घंटे की दूरी पर है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र श्रमिकों की उपलब्धता और प्राकृतिक वातावरण के लिहाज से भी पूरी तरह अनुकूल है।
बैठक के बाद सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें विक्रमादित्य वैदिक घड़ी भी भेंट की।