NTA ने CSIR UGC NET जून 2025 के एडमिट कार्ड जारी किए। 28 जुलाई को होगी परीक्षा। csirnet.nta.ac.in पर आवेदन संख्या और जन्मतिथि से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र। जानें परीक्षा समय और पाली।
By: Ajay Tiwari
Jul 25, 20257:15 PM
13
0

स्टार समाचार वेब. एज्युकेशन डेस्क
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) जून सत्र 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। 22 जुलाई 2025 को जारी हुए इन एडमिट कार्ड्स को वे सभी उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
लॉगिन के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, परीक्षा का समय, विषय और अन्य आवश्यक निर्देश विस्तार से दिए गए होंगे, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में दो पालियों में आयोजित होगी:
पहली पाली (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक): जीवन विज्ञान (Life Sciences) और पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean & Planetary Sciences) के विषय शामिल होंगे।
दूसरी पाली (दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक): रासायनिक विज्ञान (Chemical Sciences), गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences) और भौतिक विज्ञान (Physical Sciences) विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है। यह परीक्षा देशभर के अभ्यर्थियों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता प्रदान करती है।
अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर दिख रहे "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पृष्ठ पर अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन (जैसा दिया गया हो) दर्ज करें।
विवरण सबमिट करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

AIBE 2025 (ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन) के एडमिट कार्ड BCI की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी। जानें परीक्षा की तारीख, पैटर्न, पासिंग मार्क्स और डाउनलोड करने का आसान तरीका।
By: Ajay Tiwari
Nov 16, 20256:21 PM

इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने AFCAT 1 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 तक आवेदन करें। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और लेटेस्ट अपडेट्स जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 04, 20251:04 PM

नीट यूजी 2025 स्ट्रे राउंड काउंसलिंग 4 नवंबर से शुरू। 9 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग। रिजल्ट 12 नवंबर को, पूरी शेड्यूल और mcc.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 04, 202512:58 PM

ICAI CA सितंबर 2025 परीक्षा परिणाम घोषित। CA फाइनल में मुकुंद अगीवाल (AIR 1), फाउंडेशन में एल राजलक्ष्मी (AIR 1) और इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी (AIR 1) ने किया टॉप। टॉपर्स लिस्ट और रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 03, 20255:38 PM

अब मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों की धड़कने बढ़ने लगी हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वहीं स्कूल प्रबंधन बच्चों का कोर्स पूरा कराने जुटा नजर आ रहा है। दरअसल, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सात फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं।
By: Arvind Mishra
Nov 02, 202512:29 PM
