विंध्य को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भोपाल में किया गया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परचम लहराने वाले विंध्य के निवासियों के सम्मान के लिए प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट भोपाल के तत्वावधान में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।
By: Arvind Mishra
Oct 25, 2025just now

भोपाल। स्टार समाचार वेब
विंध्य को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भोपाल में किया गया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परचम लहराने वाले विंध्य के निवासियों के सम्मान के लिए प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट भोपाल के तत्वावधान में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। जहां राजधानी भोपाल के बघेलखंड भवन में बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट भोपाल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री राधा सिंह का मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया।
समारोह के दौरान विंध्य के उन 59 प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनमें संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी भी शामिल हुए।
प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहे। विशिष्ट अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष विधायक अजय सिंह ने की। इस अवसर पर बघेली दर्पण नामक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।