इटारसी, बीना, गुना सहित यात्रियों को मिला त्योहार का अनुभव
By: Gulab rohit
इटारसी। भारतीय रेलवे ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर एक नई पहल की है। यात्रियों को त्योहार की भावना से जोड़ने और उनकी यात्रा को सुखद बनाने के लिए देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पारंपरिक छठ गीतों का प्रसारण शुरू किया गया है।
ये गीत पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजिÞयाबाद और आनंद विहार टर्मिनल सहित 30 से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे हैं।
यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर गूंज रहे "केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव" और "कांच ही बांस के बहंगिया" जैसे गीत उन्हें अपने घर और आस्था से जुड़ने का एहसास करा रहे हैं।
भोपाल मंडल के इन स्टेशनों पर सुन रहे धुन
भोपाल मंडल ने भी इस सांस्कृतिक पहल को अपनाया है। रानी कमलापति, बीना, गुना और इटारसी रेलवे स्टेशनों पर बिहार की ओर जाने वाली छठ पूजा विशेष ट्रेनों के रवाना होने से पहले पारंपरिक छठ गीतों का प्रसारण किया जा रहा है।
"छठी मइया के करब हम वरतिया" और "मांगेला हम वरदान हे गंगा मइया" जैसे गीतों से स्टेशन परिसर भक्तिमय हो गया है। इससे यात्रियों को अपने घर की याद आने के साथ-साथ त्योहार के पवित्र और भावनात्मक माहौल का अनुभव भी हो रहा है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई अन्य इंतजाम भी किए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर प्रतीक्षा स्थल (होल्डिंग एरिया) बनाए गए हैं, जहाँ यात्री आराम से अपनी ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।