×

RSS अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक जबलपुर में: संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे, 46 प्रांतों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की महत्वपूर्ण अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक मध्य प्रदेश के जबलपुर में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को जबलपुर पहुंचे और वह 3 नवंबर तक यहीं रहेंगे। बैठक में 46 प्रांतों के प्रतिनिधि 'पंच परिवर्तन' जैसी पहलों और शताब्दी समारोह की समीक्षा पर चर्चा करेंगे।

By: Ajay Tiwari

Oct 25, 2025just now

view1

view0

RSS अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक जबलपुर में: संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे, 46 प्रांतों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

जबलपुर. स्टार समाचार वेब

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होने जा रही है। संघ की संगठनात्मक रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं के लिहाज से यह तीन दिवसीय कार्यक्रम (30 अक्टूबर से 1 नवंबर) काफी अहम माना जा रहा है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन

बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार (25 अक्टूबर) सुबह जबलपुर पहुंचे। भागवत 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक, यानी लगातार 8 दिन जबलपुर में रहेंगे, जो संघ प्रमुख के लिए शहर में रुकने का एक लंबा अवसर है। इस दौरान वह स्थानीय कार्यकर्ताओं और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

संगठन की रणनीतियों पर होगा विचार-विमर्श

जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में होने वाली इस बैठक में संघ के शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और समविचारी संगठनों के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में देश भर के 46 प्रांतों से प्रतिनिधि शामिल होकर संगठन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

एजेंडा में 'शताब्दी समारोह' और 'पंच परिवर्तन'

यह आयोजन संघ की संगठनात्मक गतिविधियों, रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श का प्रमुख मंच होगा। विशेष रूप से, बैठक में निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी:

  • शताब्दी समारोह की समीक्षा: RSS के 101वें वर्ष में प्रवेश के बाद, अक्टूबर 2026 तक होने वाले शताब्दी वर्ष के राष्ट्रीय आयोजनों की पड़ताल और समीक्षा की जाएगी।

  • पंच परिवर्तन पहल: अक्टूबर 2026 तक की 'पंच परिवर्तन' जैसी महत्वपूर्ण पहलों के क्रियान्वयन और प्रगति पर विस्तृत चर्चा होगी।

  • विजयादशमी संबोधन: संघ प्रमुख के हालिया विजयादशमी संबोधन में दिए गए मार्गदर्शन के आधार पर आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बैठक का विस्तृत कार्यक्रम

मुख्य तीन दिवसीय बैठक (30 अक्टूबर से 1 नवंबर) से पहले, संघ पदाधिकारियों के विभिन्न सत्र शुरू हो जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी:

  • 28 अक्टूबर: अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र कार्यवाहक एवं प्रचारक अपनी बैठक करेंगे।

  • 29 अक्टूबर: प्रांत स्तर के कार्यवाहक और प्रचारकों का सत्र चलेगा।

  • 30 अक्टूबर - 1 नवंबर: मुख्य अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक होगी, जिसके अंतिम दिन (30 अक्टूबर) निष्कर्षों और आगामी कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा।

COMMENTS (0)

RELATED POST

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

1

0

गुप्त गोदावरी में जय श्रीराम की जगह अब लाठियों की गूंज: 72 घंटे में तीन हमले, पुजारियों में खौफ और प्रशासन मौन — आस्था की धरती पर अव्यवस्था का राज

चित्रकूट की पवित्र तपोस्थली गुप्त गोदावरी इन दिनों तनाव और हिंसा के साये में है। बीते 72 घंटों में यहां तीन बड़ी मारपीट की घटनाएं हुईं, जिनमें पुजारी और स्थानीय लोग घायल हुए, मगर पुलिस कार्रवाई अब तक शून्य है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद होने के बावजूद प्रशासन और नगर परिषद के जिम्मेदार मौन हैं। श्रद्धालु और पुजारी अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि धार्मिक स्थल की गरिमा दांव पर है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

सतना का पीएम श्री विद्यालय बना विश्रामगृह: प्राचार्य और स्टाफ की नींद में लिपटी तस्वीरें वायरल, शिक्षा विभाग ‘कुम्भकर्णी नींद’ में – कार्रवाई की मांग तेज

1

0

सतना का पीएम श्री विद्यालय बना विश्रामगृह: प्राचार्य और स्टाफ की नींद में लिपटी तस्वीरें वायरल, शिक्षा विभाग ‘कुम्भकर्णी नींद’ में – कार्रवाई की मांग तेज

सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटनवारा में प्राचार्य और शिक्षकों की सोते हुए तस्वीरें वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है — पिछले महीनों में कई शिक्षकों के नींद में डूबे वीडियो सामने आ चुके हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने जांच के आदेश देने की बात कही है। अब देखना यह है कि क्या विभाग नींद से जागेगा या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में जाएगा।

Loading...

Oct 25, 2025just now

सतना के तीन लोगों ने एक साथ लिया देहदान का संकल्प – अमर ज्योति परिवार ने जोड़ी समाज सेवा की नई कड़ी, अब तक 900 नेत्रदान और 64 देहदान

1

0

सतना के तीन लोगों ने एक साथ लिया देहदान का संकल्प – अमर ज्योति परिवार ने जोड़ी समाज सेवा की नई कड़ी, अब तक 900 नेत्रदान और 64 देहदान

सतना जिले के पतेरी गांव में मानवता की मिसाल पेश करते हुए तीन लोगों ने एक साथ देहदान का संकल्प लिया। कलेक्टर डॉ. सतीश एस की मौजूदगी में अमर ज्योति परिवार के सहयोग से सुंदरलाल कुशवाहा, संपत कुशवाहा और सुनीता कुशवाहा ने यह प्रेरणादायक निर्णय लिया। अमर ज्योति परिवार अब तक 900 नेत्रदान और 64 देहदान करवा चुका है। यह कदम मेडिकल छात्रों के लिए शोध और समाज सेवा की दिशा में एक अनमोल योगदान है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

वायरल अटैक की मार से बेहाल सतना: जिला अस्पताल में 1600 से अधिक मरीजों की भीड़, ओपीडी फुल – बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित

1

0

वायरल अटैक की मार से बेहाल सतना: जिला अस्पताल में 1600 से अधिक मरीजों की भीड़, ओपीडी फुल – बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित

सतना में बदलते मौसम के साथ वायरल अटैक ने चिंता बढ़ा दी है। दिवाली अवकाश के बाद खुले जिला अस्पताल में एक ही दिन में 1640 मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया, जिनमें से 140 को भर्ती की सलाह दी गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीजों में बुखार, खांसी, श्वसन समस्या, बॉडी पेन और कमजोरी जैसे लक्षण बढ़े हैं। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Loading...

Oct 25, 2025just now

कार्बाइड गन पर प्रशासन का एक्शन मोड: एसडीएम ने मांगा हादसों का ब्यौरा, संभागायुक्त ने सभी जिलों को दिए सख्त निर्देश

1

0

कार्बाइड गन पर प्रशासन का एक्शन मोड: एसडीएम ने मांगा हादसों का ब्यौरा, संभागायुक्त ने सभी जिलों को दिए सख्त निर्देश

प्रदेश में बढ़ रहे कार्बाइड गन के हादसों को देखते हुए प्रशासन ने अब एक्शन मोड अपनाया है। सतना जिले में एसडीएम ने अवैध कार्बाइड गन से जुड़ी घटनाओं और क्षति का ब्यौरा मांगा है, वहीं रीवा संभागायुक्त ने सभी जिलों को तत्काल सुरक्षा उपाय अपनाने और दोषियों पर विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली के दौरान मनोरंजन का साधन बनी कार्बाइड गन अब खतरा बन चुकी है।

Loading...

Oct 25, 2025just now