सागर के पुरव्याऊ क्षेत्र की वारदात, पेट, पीठ और कान के पास लगे घाव
By: Gulab rohit
Oct 24, 20257 hours ago
सागर। सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरव्याऊ इलाके में पुरानी रंजिश में युवक पर दो युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हुआ है। उसे पेट, पीठ और कान के पास घाव लगे हैं। वारदात की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, घायल निर्भय पिता राजाराम रैकवार उम्र 27 साल निवासी पुरव्याऊ टौरी ने शिकायत करते हुए बताया कि वह शाम करीब 7.30 बजे खिरका से पैदल घर जा रहा था। तभी गणेश मंदिर के पास पुरानी रंजशि को लेकर ऋषि रैकवार और गौरव रैकवार मिले। उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी।
गालियां देने से मना किया तो दोनों ने जेब से चाकू निकाले और हमला कर दिया। चाकूबाजी में चाकू पेट, पीठ और कान के पास लगा। जिससे खून निकले लगा। विवाद होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटनाक्रम की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने ऋषि और गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। परिवार के लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले धार्मिक आयोजन कराया था। आयोजन के दौरान ही आरोपियों से घायल युवक की कहासुनी हुई थी। इसी बात की रंजिश में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।