भारत के स्वदेशी Mappls (MapmyIndia द्वारा) ने गूगल मैप्स को टक्कर देना शुरू कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की तारीफ, शेयर में आया उछाल। जानें Mappls के खास फीचर्स, डेटा प्राइवेसी और रेलवे में इसके इस्तेमाल की योजना।
By: Ajay Tiwari
Oct 13, 20254:07 PM
नई दिल्ली: स्टार समाचार वेब
देश में स्वदेशी टेक्नोलॉजी की चर्चा जोरों पर है। जहां एक ओर व्हाट्सएप के देसी प्रतिद्वंद्वी 'Arattai' की बात हो रही है, वहीं अब स्वदेशी Google Maps का विकल्प 'Mappls' सुर्खियां बटोर रहा है। यह अमेरिकी मैप्स को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखता है।
भारत की निजी कंपनी CE Info System (जो MapmyIndia की पेरेंट कंपनी है) का शेयर प्राइस अचानक 10.7 फीसदी तक उछल गया। यह उछाल तब आया जब रेलवे और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "स्वदेशी Mappls बाय MapmyIndia, Good features.. must try!" वीडियो में उन्होंने बताया कि वह Mappls की टीम से मिले हैं और इस मैप की कई खूबियां हैं।
Mappls की तारीफ करते हुए वैष्णव ने खास तौर पर बताया कि जब ओवरब्रिज या अंडरपास आता है, तो इसमें एक थ्री-डाइमेंशनल जंक्शन व्यू दिखाई देता है। इतना ही नहीं, अगर किसी बिल्डिंग में मल्टीपल फ्लोर्स हैं, तो यह मैप यह भी बता सकता है कि आपको किस शॉप तक जाना है। उन्होंने लोगों को भी इसे आज़माने की सलाह दी।
अश्विनी वैष्णव ने यह भी घोषणा की है कि जल्द ही भारतीय रेलवे और Mappls के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया जाएगा। इसका उद्देश्य इस स्वदेशी सर्विस के बेहतरीन फीचर्स का उपयोग रेलवे के कार्यों में करना है।
गौरतलब है कि MapmyIndia एक भारतीय कंपनी है जिसकी पेरेंट कंपनी CE Info System है। वीडियो में मंत्री वैष्णव को ऐपल कार प्ले में MapmyIndia का उपयोग करते हुए और इसकी खूबियां बताते हुए देखा जा सकता है। इसमें गूगल मैप्स की तरह ही रियल-टाइम नेविगेशन की सुविधा उपलब्ध है।
X पर कई यूजर्स ने यह इच्छा जाहिर की है कि स्वदेशी WhatsApp राइवल 'Arattai' में भी MapmyIndia को इंटीग्रेट किया जाना चाहिए। इस पर MapmyIndia के डायरेक्टर रोहन वर्मा ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा कि वह भी Arattai में इसके इंटीग्रेशन के पक्षधर हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी ऐप डेवलपर Mappls API और SDK का उपयोग करके इसे आसानी से इंटीग्रेट कर सकता है। इसके लिए उन्होंने इंटीग्रेशन के तरीकों वाला लिंक भी साझा किया है।
CE Info System, जो Mappls और MapmyIndia की पेरेंट कंपनी है, लोकेशन-बेस्ड IoT प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म्स बनाती है। कंपनी के अनुसार, Mappls को विशेष रूप से भारत के लिए तैयार किया गया है। यह आपको लोकल लेवल पर, जैसे कि किसी गली, मोहल्ले या गांव के भीतर भी लोकेशन और एड्रेस ढूंढने की सुविधा देता है। इसमें Mappls Pin नाम की एक सुविधा है, जो गूगल मैप्स पिन से प्रेरित है और आपको किसी भी सही पते को आसानी से शेयर करने में मदद करती है।
भारतीय सड़कों के लिए खास: स्पीड ब्रेकर, गड्ढे, टोल, रोडब्लॉक, और लोकल लेन के नाम जैसी सटीक जानकारी।
RealView: भारत के प्रमुख स्थानों की 360° फोटो (स्ट्रीट व्यू) देखने की सुविधा।
भाषा: हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में उपयोग की सुविधा।
सेफ्टी: सड़क सुरक्षा अलर्ट, मौसम, और वायु गुणवत्ता (Air Quality) की जानकारी।
ऑफलाइन मैप्स: इंटरनेट के बिना भी नेविगेशन (पहले मैप डाउनलोड करना होगा)।
डेटा प्राइवेसी: यूजर्स की सभी जानकारी भारत में ही स्टोर होती है।