अभिनेत्री हिना खान ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इस खुशी की खबर का ऐलान किया।
By: Star News
Jun 04, 20257:03 PM
मुंबई: स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से बहादुरी से लड़ रहीं लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। इस खुशी की खबर को खुद हिना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रॉकी के साथ प्यारी तस्वीरें साझा कर सार्वजनिक किया। उनकी रजिस्टर मैरिज हुई, जिसमें हिना ने ऐसी साड़ी पहनी थी जिस पर ख़ास तौर पर 'रॉकी-हिना' लिखा था।
अपनी शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा, 'दो अलग-अलग दुनिया से आकर, हमने प्यार का एक पूरा ब्रह्मांड बनाया। हमारे सारे मतभेद मिट गए, और हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा मजबूत बंधन बना जो जीवन भर कायम रहेगा। हम एक-दूसरे के लिए घर हैं, रोशनी हैं, उम्मीद हैं, और साथ मिलकर हम हर चुनौती का सामना करते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून के बंधन में बंध गया है। हम पति और पत्नी के रूप में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की उम्मीद करते हैं।'
रॉकी जायसवाल, जिनका असली नाम जयंत जायसवाल है, हिना खान के मुश्किल समय में उनके सबसे मजबूत सहारा रहे हैं। रॉकी एक जाने-माने टेलीविजन निर्माता और कारोबारी हैं, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर कई टीवी शो में अपनी छाप छोड़ी है। हिना के साथ उनके रिश्ते ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखा।
दोनों की प्रेम कहानी हिना के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई थी, जहाँ हिना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले कई सालों में, उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया, और वे अक्सर एक साथ देखे जाते थे।
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हिना खान को उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स से ढेरों बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं। एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हिना को बधाई देते हुए लिखा, 'मुबारक हो। आप लोगों को जिंदगी भर प्यार और खुशी की शुभकामनाएं। क्या अच्छी खबर है।' सोफी चौधरी ने लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है माशाअल्लाह। खुदा आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियां दे।' वहीं, मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'बहुत खूबसूरत। मुबारक हो। आप लोग प्यार और खुशी के हकदार हैं।'