मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं! अब हर बहन को मिलेगा पक्का मकान और प्रतिमाह ₹1500 की सहायता राशि। जानिए उज्जैन में हुए राज्य-स्तरीय कार्यक्रम की पूरी जानकारी और अन्य योजनाओं के लाभ।
By: Star News
Jul 12, 2025just now
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले के नलवा में आयोजित राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1543.16 करोड़ रुपए की 26वीं किस्त अंतरित की। उन्होंने घोषणा की कि रक्षाबंधन से पहले सभी लाड़ली बहनों को ₹250 की अतिरिक्त "शगुन" राशि मिलेगी, जिससे अगस्त माह में उन्हें कुल ₹1500 प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि प्रदेश की हर लाड़ली बहन को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।
डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की बहनें हमारा मान और अभिमान हैं, और उनके कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद भाईदूज तक लाड़ली बहनों को हर माह ₹1500 मिलेंगे, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह किया जाएगा।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए ₹46.34 करोड़ की सब्सिडी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56.74 लाख लाभार्थियों को ₹340 करोड़ की पेंशन राशि भी वितरित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 4 करोड़ से अधिक पीएम आवास योजना के मकानों की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की जा रही है।
अन्य घोषणाओं में, मुख्यमंत्री ने मजरे-टोलों तक पक्की सड़कें बनाने, राहवीर योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर ₹25000 का पुरस्कार, और किसानों को 90% अनुदान पर सोलर पंप देने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि 'डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना' के तहत पशुपालकों से सहकारी समितियों के माध्यम से दूध खरीदा जाएगा, जिसका लक्ष्य दूध उत्पादन को 9% से 20% तक बढ़ाना है। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और एक विशाल राखी भी भेंट की।