स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
'महावतार नरसिम्हा' ने भारतीय एनिमेशन जगत के लिए एक नया अध्याय लिखा है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। फिल्म ने ओपनिंग वीक से ही शानदार कमाई शुरू की और जल्द ही अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेशन फिल्म बन गई है। रिलीज के 39 दिनों बाद भी इसकी कमाई जारी है।
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक ₹241.2 करोड़ का शुद्ध (नेट) कलेक्शन और ₹284.61 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। मात्र ₹15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ₹226.2 करोड़ का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) दिया है, जो 1508% है। आधुनिक युग में 1500% से अधिक का रिटर्न पाने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिससे यह 'सुपर डुपर हिट' की श्रेणी में शामिल हो गई है। वैश्विक स्तर पर भी फिल्म ने ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब 'महावतार' सीरीज की 6 और फिल्में होंगी रिलीज
'महावतार नरसिम्हा' की बंपर सफलता के बाद, मेकर्स ने भगवान विष्णु के बाकी अवतारों पर आधारित सीरीज के 6 और पार्ट्स की घोषणा की है। ये फिल्में 2027 से 2037 तक रिलीज होंगी।
यह सफलता भारतीय एनिमेशन उद्योग के लिए एक बड़ी उम्मीद जगाती है और साबित करती है कि अच्छी कहानी और शानदार प्रस्तुति के साथ एनिमेशन फिल्में भी दर्शकों को आकर्षित कर सकती हैं।