रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की 'मस्ती 4' ने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ कमाए। जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन, फिल्म का बजट और हिट होने के लिए ज़रूरी कमाई।
By: Ajay Tiwari
Nov 22, 20254:27 PM
एंटरटेंमेंट डेस्क. स्टार समाचार वेब
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, जिसे दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है। यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही इस फ्रेंचाइजी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई। फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे दिन, यानी आज (4:05 बजे तक) फिल्म ने 98 लाख रुपये की कमाई करते हुए अपना कुल कलेक्शन 3.46 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। हालांकि, आज का यह आंकड़ा फाइनल नहीं है और इसमें बदलाव संभव है।

एनडीटीवी के अनुसार, 'मस्ती 4' का अनुमानित बजट 38-40 करोड़ रुपये के आसपास है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, Sacnilk के मुताबिक, पहले दिन में फिल्म ने 3.71 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट के दोगुने के आसपास यानी करीब 80 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।

जानिए... मस्ती 4 के बारे में
'सत्यमेव जयते' और 'मरजावां' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके मिलाप जावेरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की पुरानी तिकड़ी के साथ नरगिस फाखरी, तुषार कपूर, अरशद वारसी और रूही सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं।