"T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की। सलमान अली आगा कप्तान बने, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की वापसी। जानें ICC की चेतावनी और पाकिस्तान के पूरे स्क्वॉड के बारे में।"
By: Star News
Jan 25, 20264:26 PM
लाहौर।स्टार स्पोर्ट्स
बांग्लादेश के समर्थन में वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकियों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइकल जेम्स हेसन की मौजूदगी में स्क्वॉड का ऐलान किया गया।
धमकियों के बाद यू-टर्न?
हाल ही में PCB चीफ मोहसिन नकवी ने संकेत दिए थे कि सरकार के कहने पर पाकिस्तान वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है। हालांकि, ICC की ओर से PSL के लिए NOC न देने की सख्त चेतावनी के बाद बोर्ड के तेवर नरम पड़ते नजर आ रहे हैं।
अनुभव और युवा जोश का संगम
टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और फखर जमान जैसे दिग्गजों को जगह मिली है। खास बात यह है कि इस बार 6 खिलाड़ियों (फहीम अशरफ, ख्वाजा नफे, सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान, उस्मान तारीक) को पहली बार वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल रहा है।
ग्रुप-ए में भारत से होगी टक्कर
पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है, जिससे हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद बढ़ गई है।
सलमान अली आगा (कप्तान), बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान, शादाब खान, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, सईम अयूब, उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर) और उस्मान तारीक।