मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' कृषि विकास में नया अध्याय लिखेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का वर्चुअली शुभारंभ किया। सीएम ने पीएम मोदी का आभार माना।
By: Ajay Tiwari
Oct 11, 20254:45 PM
इंदौर. स्टार समाचार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' देश के कृषि विकास में नया अध्याय लिखेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर से केंद्रीय कृषि मंत्रालय के 'अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण' कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और इसी दौरान इंदौर में 30 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध चूर्ण संयंत्र का वर्चुअली शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री ने इंदौर और ग्वालियर सहित अन्य सहकारी संघों को पैक्स (PACS) से जोड़ने को भी ऐतिहासिक बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को दी गई इन सौगातों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देशभर के किसानों के लिए दो बड़ी योजनाएं - प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्म-निर्भरता मिशन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना कृषि से जुड़े सेक्टर्स में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण कृषि मिशन के तहत प्रमाणन और कंप्यूटराइजेशन के कई कार्य हुए। प्रधानमंत्री ने 79 करोड़ रुपये की लागत वाले दुग्ध चूर्ण संयंत्र का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि इन योजनाओं में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की लगभग 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं शामिल हैं, जो किसानों के जीवन में खुशहाली लाएंगी।
वर्चुअल कार्यक्रम में इंदौर से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, राज्यमंत्री लखन पटेल, विधायकगण और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।