कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को सीआरपीएफ के पत्र पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई 'वोट चोरी' की सच्चाई से डरी हुई है और उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। जानें क्या है पूरा मामला।
By: Ajay Tiwari
Sep 11, 20255:56 PM
16
0

नई दिल्ली: स्टार समाचार वेब
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ द्वारा जारी किए गए पत्र पर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। खेड़ा का आरोप है कि सरकार, राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई सच्चाइयों से घबरा गई है और उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रही है।
पवन खेड़ा के सवाल:
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि सीआरपीएफ के पत्र को तुरंत सार्वजनिक करने का समय और तरीका कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि यह ठीक ऐसे समय में हुआ है, जब राहुल गांधी चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत से भाजपा द्वारा की जा रही "वोट चोरी" के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।
उन्होंने यह भी पूछा, "क्या यह विपक्ष के नेता को डराने की छिपी हुई कोशिश है, जिन्होंने पहले ही एक और बड़े खुलासे की घोषणा कर दी है?"
सीआरपीएफ का पत्र और सुरक्षा उल्लंघन के आरोप:
दरअसल, सीआरपीएफ प्रमुख ने अपने पत्र में राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि वीवीआईपी सुरक्षा प्राप्त होने के बावजूद, राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
पत्र के अनुसार, राहुल गांधी ने पिछले 9 महीनों में अपनी 6 विदेशी यात्राओं के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को बिना जानकारी दिए प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रायबरेली में विरोध प्रदर्शन:
यह घटनाक्रम राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के बाद सामने आया है, जहां वे लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुधवार को अपने दौरे के दौरान, राहुल को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने 'राहुल गांधी, वापस जाओ' के नारे लगाए और उनका रास्ता रोक दिया। इस दौरान उनका काफिला लगभग 15 मिनट तक राजमार्ग पर फंसा रहा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हैदराबाद में ग्रीनको कंपनी के मुख्यालय का भ्रमण किया और MP में हरित ऊर्जा उत्पादन में निवेश की असीम संभावनाएं बताईं। ग्रीनको ने MP में ग्रीन हाइड्रोजन, SAF और इथेनॉल प्रोजेक्ट्स में निवेश की इच्छा जताई है।
By: Ajay Tiwari
Nov 22, 20255:21 PM

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान ISI से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। चीन और तुर्किये में बनी 10 विदेशी पिस्तौलें और 92 कारतूस बरामद। ड्रोन के जरिए पंजाब में होती थी हथियारों की डिलीवरी।
By: Ajay Tiwari
Nov 22, 20253:43 PM

जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में ब्राजील समेत दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे।
By: Arvind Mishra
Nov 22, 20252:15 PM

बिहार के बेगूसराय में पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात शूटर शिवदत्त राय घायल हो गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी। मुठभेड़ के दौरान राय के जांघ में गोली लगी। घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
By: Arvind Mishra
Nov 22, 20251:22 PM

खांसी की दवा कोडीन सिरप सेहत के लिए खतरनाक है। ऐसी ही एक और दवा कोल्ड्रिफ ने देश में कई बच्चों की जान ले ली है। बावजूद इसके ऐसी दवाइयां बाजार में बेखौफ बेची जा रही हैं। इनका इस्तेमाल नशे के लिए हो रहा है।
By: Arvind Mishra
Nov 22, 202512:54 PM
