चित्रकूट के रामघाट में खुदाई के बाद कीचड़ और सिल्ट को हटाने में लापरवाही बरतते हुए अधिकारी अब बाढ़ का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय जनता और संगठनों में आक्रोश है और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
By: Star News
Jul 09, 202512:17 PM
चित्रकूट, स्टार समाचार वेब
नगर पंचायत चित्रकूट मध्य प्रदेश के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते रामघाट में खोदी गई नदी की दर्जनों ट्राली मिट्टी फिर से नदी में समा गई स अभी भी सैकड़ों ट्राली सिल्ट घाट में पड़ी है लेकिन अधिकारी बाढ़ का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी मिट्टी फिर से नदी के हवाले हो जाय और सफाई के नाम पर मोटी रकम फर्जी तरीके से गमन की जा सके।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि एक महीने पहले बिजावर मंदिर के सामने पिछले कई वर्षों से पड़ी नदी की सिल्ट की खुदाई हुई थी स कई सैकड़ा ट्रैक्टर मिट्टी खोदकर घाट की सीढ़ियों में डाल दी गई थी स पिछले दिनों नदी में आई बाढ़ में दर्जनों ट्रैक्टर मिट्टी बहकर नदी में फिर पहुंच गई स इसके बाद भी मध्य प्रदेश के नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी नहीं चेत रहे स जिम्मेदार चाहते हैं एकबार फिर बाढ़ आ जाय और पूरी मिट्टी बहकर नदी मे चली जाय स इस घाट में मिट्टी निकालने के पहले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी सफाई अभियान में शिरकत की थी स बावजूद अधिकारियों को न किसी का डर है और न परवाह स रामघाट और नया गाँव के स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर बड़ा आक्रोश है स बुंदेली सेना ने सतना कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द घाट में पड़ी मिट्टी हटवाई जाय और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाय।