×

गाजा में आईडीएफ लगातार बरपा रही कहर, रात भर हुए हमलों में 23 की मौत

ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा, आपरेशन गिदोन चैरियट

By: Sandeep malviya

May 23, 20259:52 PM

view10

view0

गाजा में आईडीएफ लगातार बरपा रही कहर, रात भर हुए हमलों में 23 की मौत

 गाजा ।  इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी में हवाई हमला लगातार जारी है।  इस बीच, आईडीएफ ने खान यूनिस, डेर अल-बलाह और जबालिया में गुरुवार रातभर ताबड़तोड़ हमले किए। इन हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए। सेंट्रल गाजा के  नासिर, अल-अक्सा और अल-अहली अस्पतालों ने इस बारे में जानकारी दी।  जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी शहर खान यूनिस में हमलों में दस लोग मारे गए। वहीं, केंद्रीय शहर डेर अल-बलाह में चार और उत्तर में जबालिया शरणार्थी शिविर में नौ लोगों की मौत इस्राइली हमलों में हुई। इस्राइल की ओर से यह सैन्य कार्रवाई ऐसे समय में तेज हुई है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। 

इस्राइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव

बता दें कि, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इस्राइल के आपरेशन गिदोन चैरियट के तहत गाजा में विस्तारित सैन्य अभियानों की निंदा की है। यूरोपीय नेताओं ने गाजा में इस्राइल के प्रतिबंधों और पश्चिमी तट में बस्तियों के विस्तार की आलोचना की और धमकी दी कि अगर इस्राइल ने अपना आक्रमण नहीं रोका तो प्रतिबंधों समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी।

गाजा पट्टी में भुखमरी जैसे हालात 

गाजा में दिन-प्रतिदिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गाजा के 2 मिलियन निवासियों में से ज्यादातर के सामने अकाल जैसी स्थिति है। वैश्विक स्तर पर इस्राइली नाकेबंदी की आलोचना की जा रही है।  यहां तक कि संयुक्त राज्य अमेरिका जो कि इस्राइल का अनन्य सहयोगी है उसने भी भुखमरी पर चिंता व्यक्त की है। हालांकि तीन महीने की नाकेबंदी के बाद अब इस्राइल ने दबाव में आकर कुछ राहत सामग्री गाजा भेजने की इजाजत तो दी है, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।   वहीं, इस्राइली अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने 100 से अधिक ट्रकों के जरिए सहायता को आने दिया है। इसमें आटा, भोजन, चिकित्सा उपकरण और दवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये ट्रक केरेम शालोम क्रॉसिंग के जरिए गाजा पट्टी में जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि यह राशि बहुत कम है, जबकि हाल ही में युद्ध विराम के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक सहायता के रूप में भेजे जा रहे थे।  यह बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

ताइवान में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप: चीन, जापान और फिलीपींस तक कांपी धरती

ताइवान में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप: चीन, जापान और फिलीपींस तक कांपी धरती

ताइवान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ताइतुंग केंद्र वाले इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए। जानें नुकसान की स्थिति और सुनामी अलर्ट पर अपडेट।

Loading...

Dec 24, 20254:53 PM

कंगाल पाकिस्तान... सरकारी एयरलाइन पीआईए को 135 अरब में बेचा

कंगाल पाकिस्तान... सरकारी एयरलाइन पीआईए को 135 अरब में बेचा

कंगाल के चलते पाकिस्तान का हाल बेहाल है। आईएमएफ समेत तमाम मित्र देशों की आर्थिक मदद भी उसे संकट से उबार नहीं पा रही है। अब हालात यहां तक खराब हो चुके हैं कि शहबाज शरीफ सरकार को पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी पीआईए तक बेचनी पड़ी है। ये सौदा 135 अरब रुपए में हुआ है।

Loading...

Dec 24, 202512:08 PM

कनाडा में सनसनी... भारतीय महिला हिमांशी खुराना की  निर्मम हत्या

कनाडा में सनसनी... भारतीय महिला हिमांशी खुराना की निर्मम हत्या

कनाडा के टोरंटो में भारतीय मूल की 30 वर्षीय युवती हिमांशी खुराना की हत्या कर दी गई है। टोरंटो पुलिस ने इस मामले में महिला के करीबी बताए जा रहे एक व्यक्ति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस ने दावा किया है कि  जांच में करीबी रिश्ते में हुई हिंसा सामने आई है।

Loading...

Dec 24, 202511:27 AM

ग्रीनलैंड को अमेरिका बनाएगा अपना हिस्सा... ट्रंप ने नियुक्त किया विशेष दूत

ग्रीनलैंड को अमेरिका बनाएगा अपना हिस्सा... ट्रंप ने नियुक्त किया विशेष दूत

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की बात कही थी। ट्रंप की विस्तारवादी नीति पर कई देशों के कान खड़े हो गए थे। वहीं, अब ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने कहा-अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है।

Loading...

Dec 23, 202510:31 AM