एंटरटेंमेट डेस्क. स्टार समाचा वेब
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ (King) का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। अभिनेता के 60वें जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें शाहरुख का दमदार और इंटेंस लुक नजर आया।
वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई और अब ‘किंग’ को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अगले साल रिलीज होगी और यह पहले ही रिकॉर्ड बना चुकी है — ‘किंग’ अब तक की भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बन गई है।
150 करोड़ से 350 करोड़ तक पहुंचा बजट
शुरुआत में इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये तय किया गया था। उस समय फिल्म को सुजॉय घोष के निर्देशन में एक एक्शन थ्रिलर के रूप में बनाने की योजना थी, जिसमें शाहरुख खान का एक एक्सटेंडेड कैमियो शामिल था।
लेकिन स्क्रिप्ट में विस्तार और ग्लोबल स्तर पर कुछ नया करने की संभावना को देखते हुए सिद्धार्थ आनंद प्रोजेक्ट से जुड़े। उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार करने का फैसला किया।
इस बदलाव के बाद फिल्म का बजट बढ़कर 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गया — इसमें प्रिंट और प्रमोशन की लागत शामिल नहीं है।
इस तरह ‘किंग’ ने शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ (250 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है।
6 धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस होंगे खास आकर्षण
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘किंग’ में कुल 6 बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे, जिन्हें एक नए विजुअल स्टाइल और आधुनिक तकनीक से फिल्माया जा रहा है। इनमें से तीन सीन रियल लोकेशन पर शूट किए जाएंगे, जबकि बाकी तीन सेट पर तैयार किए जाएंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट को भारत में बनी एक ग्लोबल एक्शन फिल्म की तरह ट्रीट कर रहे हैं। पश्चिमी देशों में जहां इस स्तर की फिल्म बनाने में करोड़ों डॉलर खर्च होते हैं, वहीं सिद्धार्थ इसे कम बजट में उसी क्वालिटी में पेश करने का लक्ष्य रखे हुए हैं।
शाहरुख खान बने प्रोड्यूसर और एक्शन आइकन
शाहरुख खान सिर्फ इस फिल्म के मुख्य अभिनेता ही नहीं, बल्कि इसके सह-निर्माता भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह चाहते हैं कि दर्शकों को भव्य विजुअल्स और एंटरटेनमेंट का अनुभव मिले।
उन्होंने सिद्धार्थ आनंद को पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी है ताकि फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाया जा सके।






