लवकुशनगर क्षेत्र के भितारिया व भड़ार गांव के किसानों ने अविनि परिधि ग्रेनाइट कंपनी पर जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन मामूली मुआवजे पर उपजाऊ कृषि भूमि कंपनी को सौंप रहा है। विरोध जताते हुए किसानों ने भू-अर्जन रोकने की मांग की और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन किया जाएगा।
By: Yogesh Patel
Sep 07, 202510:23 PM