रीवा जिले के बहुती जल प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है। चार दिन से लापता जोड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया था, जिसमें सिंदूर भरते और आत्महत्या की बात करते दिखे। एसडीआरएफ और एनडीईआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हैं, लेकिन तेज जलधारा के कारण परेशानी आ रही है।
By: Yogesh Patel
Jul 25, 20258:59 PM