×

Home | रीवा-बाढ़-राहत

tag : रीवा-बाढ़-राहत

संकट के बादल छटे, लोगों ने ली राहत की सांस

संकट के बादल छटे, लोगों ने ली राहत की सांस

रीवा में राहत की सांस, पानी उतरा तो उभरे नुकसान के निशान लगातार बारिश और बाढ़ के संकट के बाद रीवा शहर में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। नदियों का जलस्तर घटा है, लोग राहत शिविरों से लौट चुके हैं और जनजीवन पटरी पर आ रहा है। हालांकि जलभराव वाले इलाकों में अब भी कीचड़ और कचरे की सफाई जारी है। ईको पार्क, रिवर फ्रंट सहित कई मोहल्लों में हुआ भारी नुकसान। प्रशासन सर्वे और राहत कार्य में जुटा है।

Jul 14, 202514 hours ago