गुरुवार की रिमझिम बारिश ने सतना जिले में विद्युत व्यवस्था को फैलाइ दिया संकट। शहर और गांवों में दर्जनों फीडर फॉल्ट, ट्रांसफॉर्मर डूबना और बिजली पोल गिरने की वजह से 50+ गांवों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बनी। पवैया पावर हाउस और चित्रकूट क्षेत्र में जलभराव के कारण सप्लाई ठप रही। युद्धस्तर पर मरम्मत जारी, लेकिन फिर भी व्यवस्था चरमराई है।
By: Yogesh Patel
Jul 18, 202513 hours ago