
ईरान के सुरक्षा प्रमुख अली लारीजानी ने लेबनान में क्षेत्रीय देशों से अपील की कि वे मतभेद भुलाकर इस्राइल की साजिशों के खिलाफ सहयोग करें। हिजबुल्ला के समर्थन और सऊदी अरब के साथ संबंध सुधार पर बल देते हुए, लारीजानी ने चेताया कि अगर इस्राइल हमले करता है, तो ईरान कड़ा जवाब देगा।