रीवा में एक भावुक दृश्य सामने आया जब एक बेटा अपनी अपंग मां को गोद में उठाकर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचा। सरकारी कागज़ों में जीवित मां को मृत घोषित कर दिया गया था। बेटा अधिकारियों से गुहार लगाता रहा—"मेरी मां को फिर से ज़िंदा कर दो साहब।" प्रशासनिक लापरवाही की यह तस्वीर मानवता को झकझोरने वाली है।
By: Yogesh Patel
Jul 30, 20259:53 PM