उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 182 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 16 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे, जानें योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया।
By: Ajay Tiwari
Sep 13, 20255:31 PM
14
0

लखनऊ. स्टार समाचार वेब. एज्युकेशन डेस्क
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों पर भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है। कुल 182 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर, 2025 को जारी होगा।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 सितंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर, 2025
आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर, 2025
इस भर्ती के माध्यम से कुल 182 सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जुलाई, 2025 तक 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार 16 सितंबर को जारी होने वाले पूर्ण विज्ञापन की प्रतीक्षा कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर, 2025 से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएँ।
होमपेज पर दिए गए 'अप्लाई' (Apply) लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी भरें और स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान से जाँच लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने AFCAT 1 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 तक आवेदन करें। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और लेटेस्ट अपडेट्स जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 04, 20251:04 PM

नीट यूजी 2025 स्ट्रे राउंड काउंसलिंग 4 नवंबर से शुरू। 9 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग। रिजल्ट 12 नवंबर को, पूरी शेड्यूल और mcc.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 04, 202512:58 PM

ICAI CA सितंबर 2025 परीक्षा परिणाम घोषित। CA फाइनल में मुकुंद अगीवाल (AIR 1), फाउंडेशन में एल राजलक्ष्मी (AIR 1) और इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी (AIR 1) ने किया टॉप। टॉपर्स लिस्ट और रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें।
By: Ajay Tiwari
Nov 03, 20255:38 PM

अब मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों की धड़कने बढ़ने लगी हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वहीं स्कूल प्रबंधन बच्चों का कोर्स पूरा कराने जुटा नजर आ रहा है। दरअसल, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सात फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं।
By: Arvind Mishra
Nov 02, 202512:29 PM

MPPSC ने साक्षात्कारों के बीच अभ्यर्थियों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आवश्यक सूचना जारी की है। भर्ती में पास कराने के नाम पर पैसे मांगने वालों की शिकायत secretary-mp@nic.in पर की जा सकती है, जिसे गोपनीय रखा जाएगा। NEYU ने पारदर्शिता की इस पहल का स्वागत किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 31, 20257:30 PM
