चोरी की वारदात का खुलासा, चार गिरफ्तार
By: Gulab rohit
Jun 16, 202511:06 PM
बैतूल । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग तीन लाख 15 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। सभी आरोपी छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर 2024 को विजय कामतकर, निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, भगतसिंह वार्ड, सदर बैतूल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर ले गए हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल पर सीन आॅफ क्राइम मोबाइल यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी, डॉग स्क्वॉड व फोटोग्राफर की टीम ने पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।