ट्रंप ने क़तर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत अपना ख़्याल खुद रख लेगा
By: demonews
May 17, 202518 minutes ago
इमेज स्रोत,Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों में कई चौंकाने वाले बयान दिए हैं. अब उनका ताज़ा बयान एपल के भारत में आईफ़ोन उत्पादन को लेकर आया है.
दो दिन पहले दोहा में एक बिज़नेस इवेंट में ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से कहा कि 'वो नहीं चाहते हैं कि एपल भारत में आईफ़ोन बनाए क्योंकि भारत सबसे ज़्यादा टैरिफ़ लगाने वाले देशों में शामिल है.'
एपल के भारत में आईफ़ोन बनाने के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने अपनी मध्य पूर्व यात्रा के दौरान दोहा में कहा- "उन्होंने (भारत ने) हमें एक समझौते की पेशकश की है जिसमें वो हम पर कोई टैरिफ़ ना लगाने के लिए सहमत हो गए हैं. मैंने कहा, टिम, हम तुम्हारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. तुमने चीन में कारखाने बनाए, हमने सालों तक इसे सहा. लेकिन तुम भारत में उत्पादन करो, इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत अपना ख़्याल ख़ुद रख सकता है."
यही नहीं, ट्रंप ने ये दावा भी किया कि भारत ने अमेरिका के साथ ज़ीरो टैरिफ़ समझौते की पेशकश की है.