×

नाथद्वारा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर पलटी, 25 घायल

By: Gulab rohit

Aug 03, 2025just now

view1

view0

नाथद्वारा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस सड़क किनारे खड़ी बस से टकराकर पलटी, 25 घायल

सीहोर। रविवार सुबह करीब 10:15 बजे भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में अरनिया गाजी जोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर से भोपाल जा रही चौहान ट्रेवल्स की बस पैसेंजर्स को उतार रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार चार्टर्ड बस (एमपी09 एएम 6115) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार्टर्ड बस पलट गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गए।
पुलिस जांच में शुरूआती कारण ब्रेक फेल होना सामने आया है। चार्टर्ड बस नाथद्वारा से भोपाल की ओर आ रही थी। इसी दौरान अरनिया गाजी जोड़ पर ब्रेक फेल होने से आगे खड़ी बस से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार्टर्ड बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और रफ्तार में आकर बस सीधी दूसरी बस से टकरा गई।

दो दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर


इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर व एएसपी सुनीता रावत सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति को पैर में गंभीर चोटें आई हैं, बाकी को हल्की चोटें हैं।\

हाईवे पर लंबा जाम, यातायात प्रभावित


हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की। मानवता का नजारा दिखा जब कई लोग खुद अपने वाहन से घायलों को अस्पताल ले जाने लगे। सड़क पर चीख-पुकार के बीच मानवीय संवेदनाएं जाग उठीं। बस पलटने और टक्कर के बाद भोपाल-इंदौर हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और यातायात सामान्य करने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही।


पुलिस जांच में जुटी, हादसे के कारणों की पुष्टि जारी


फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसों के ड्राइवरों से पूछताछ की जा रही है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

1

0

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

Loading...

Aug 03, 2025just now

RELATED POST

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

1

0

एमपी को मिलीं दो नई एक्सप्रेस ट्रेनें: जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे को सीएम ने दिखाई हरी झंडी |

सीएम मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। जानें कैसे ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।

Loading...

Aug 03, 2025just now