भोपाल: स्टार समाचार
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रविवार, 3 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों में जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस शामिल हैं। मुख्यमंत्री उज्जैन से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये नई ट्रेनें मध्य प्रदेश की कनेक्टिविटी को पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के साथ मजबूत करेंगी। इससे यात्रियों के साथ-साथ व्यापार, व्यवसाय और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने खास तौर पर रीवा में टाइगर सफारी, शक्तिपीठ मां शारदा देवी और जबलपुर के भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेलवे लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे देश के आम और मध्यम वर्ग के लिए आवागमन का मुख्य साधन है। पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे का आधुनिकीकरण हुआ है, जिसमें नई ट्रेनों की शुरुआत, आधुनिक कोचों का निर्माण और रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार शामिल है।