त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर सतना पुलिस ने कोलगवां थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इसमें 6 स्थायी वारंटियों और एक जिला बदर आरोपी को पकड़ा गया। साथ ही निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों की चेकिंग कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
By: Star News
Sep 24, 2025just now
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंंह के जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ के साथ ही असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार की रात कोलगवां पुलिस के द्वारा गुंडा- बदमाशों को चेक किया गया। कार्रवाई के दौरान 6 स्थाई वांरटी और एक जिला बदर का आरोपी पकड़ा गया। इस संबध्ां में टीआई कोलगवां सुदीप सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार की रात थाना के चिन्हित निगरानीशुदा गुंडा- बदमाशों को चेक करने का अभियान शुरू किया गया। 21 बदमाशों के घर और उनके अन्य ठिकानों में जाकर चेकिंग की गई। कार्रवाई के दौरान न्यायालय से स्थाई वांरट जारी होने के बाद फरार चल रहे आरोपी बोग्गा उर्फ अजय बसोर पिता मकसूद, राजेन्द बसोर पिता रमई, आकाश गायकवाड़ पिता पंडित गायकवाड़, नरेश बाल्मीक पिता राजा बाल्मीक, लल्लू उर्फ कैलाश साकेत पिता बाबूलाल साकेत और अंशू सिंह उर्फ निखिल पिता भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा जिला बदर किए जाने के बाद शहर में पाए जाने पर आरोपी करण उर्फ ब्रजनंदन केवट पिता लल्लू प्रसाद केवट निवासी संग्राम कालोनी को पकड़ा गया।
निगरानीशुदा बदमाशों पर भी कार्रवाई
टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि अभियान के दौरान थाने के निगरानीशुदा 21 गुंडे- बदमाशों के घर और ठिकानों को चेक किया गया और उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर निगरानीशुदा बदमाश बोड़ई साकेत उर्फ अजय उर्फ ब्रजवासी पिता विश्राम निवासी संग्राम कालोनी, दीपक वंशकार पिता महेश निवासी आईटीआई बसोर बस्ती, कृष्ण कुमार भुंजवा उर्फ किशन उर्फ कीटाणु पिता चन्द्र शेखर निवासी सिंधी कैम्प गहरा नाला, कमलेश राजपाल उर्फ अंग्रेज पिता नानक निवासी सिंधी कैम्प, मुकेश नामदेव पिता गोपीचंद निवासी शिव चौक सिंधी कैम्प एवं मिथुन वंशकार पिता चुलबुलिया निवासी सरस्वती स्कूल के पीछे को पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध धारा 170, 126(2), 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर बाउंड ओवर कराया गया।