आज के समाचारों के सफरनामे में बात करेंगे नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) द्वारा 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाने की। इसके साथ ही, जानेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के सियासी मायने। अंत में, भोपाल से हज जाने वाले यात्रियों को सीधी फ्लाइट न मिलने से हो रही परेशानियों पर एक विस्तृत रिपोर्ट।
By: Ajay Tiwari
Aug 04, 20255 hours ago
नमस्कार,
स्टार सुबह... 04 अगस्त 2025 खबरों के सफरनामे में बात दवाओं के दाम कम होने की... प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रपति मुर्म से मुलाकात की... और भोपाल से सीधी हज फ्लाइट न मिलने की।
नई दिल्ली. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें 10-15% तक कम कर दी हैं। इस फैसले से हृदय रोग, मधुमेह (डायबिटीज) और संक्रमण जैसी बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती हो जाएंगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। जानें किन दवाओं के दाम घटे हैं और इस सरकारी फैसले का आप पर क्या असर होगा। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी गई। एक्स पर राष्ट्रपति भवन ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की तस्वीर शेयर की। विस्तार से पढ़िए...
सीहोर. रविवार सुबह करीब 10:15 बजे भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में अरनिया गाजी जोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर से भोपाल जा रही चौहान ट्रेवल्स की बस पैसेंजर्स को उतार रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार चार्टर्ड बस (एमपी09 एएम 6115) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार्टर्ड बस पलट गई और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। विस्तार से पढ़िए...
भोपाल.साल 2026 की हज यात्रा के लिए भोपाल को एंबार्केशन प्वाइंट (EP) की सूची से हटा दिया गया है, जिसका मतलब है कि अब भोपाल से हज यात्रियों के लिए सीधी उड़ानें नहीं होंगी। अब मध्य प्रदेश के हज यात्रियों को इंदौर या मुंबई से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी।विस्तार से पढ़िए...
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला अस्पताल में शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब साढ़े 4 घंटे बिजली गुल रही। दो बार बिजली जाने से प्रसूता वार्ड, भर्ती वार्ड, वेटिंग रूम और बच्चा वार्ड अंधेरा रहा। गर्मी और उमस के कारण नवजात और महिलाएं बिलखती रहीं, परिजन टॉर्च और हाथ के पंखे से काम चलाते रहे। विस्तार से पढ़िए...
चलते-चलते...
दीनता उस मानसिक दुर्बलता को कहते हैं जो मनुष्य को दूसरे की दया पर जीने का प्रलोभन देती है।