बीजिंग में इस हफ्ते भारी बारिश और बाढ़ से 44 लोगों की मौत हो गई और नौ अब भी लापता हैं। हजारों लोग विस्थापित हुए, सड़कें और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। राहत कार्यों के लिए सरकार ने सहायता राशि जारी की है।
By: Sandeep malviya
Jul 31, 202520 hours ago
बीजिंग। बीजिंग में बीते हफ्ते हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 44 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग अभी भी लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बीते चार दिनों से बीजिंग में राहत और बचाव कार्य चल रहा है। बारिश ने सड़कों को नुकसान पहुंचाया, बिजली आपूर्ति बाधित की और हजारों लोगों को घर खाली करने पर मजबूर कर दिया। सरकारी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, मौतें बीजिंग के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों मियुन और यानछिंग जिलों में हुईं। यहां शनिवार से भारी बारिश शुरू हुई थी।
इससे पहले सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आदेश दिया था कि बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में लोगों की जान और संपत्ति की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। केवल बीजिंग में ही 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। बारिश के कारण 31 सड़क मार्ग टूट गए और 136 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
चीन के वित्त मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने मंगलवार को 350 मिलियन युआन (लगभग 49 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की राशि नौ प्रांतीय क्षेत्रों को राहत कार्यों के लिए दी, जिनमें बीजिंग भी शामिल है। इसी दिन राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने बीजिंग में राहत कार्यों के लिए 200 मिलियन युआन (लगभग 28 मिलियन डॉलर) की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की।