8th Pay Commission Latest News: दिल्ली के चंद्रलोक बिल्डिंग में 8वें वेतन आयोग का ऑफिस आवंटित। जानें 25 फरवरी की NC-JCM बैठक और सैलरी-पेंशन पर होने वाले बड़े फैसलों के बारे में।
By: Star News
Jan 22, 20264:24 PM
नई दिल्ली. स्टार समाचार वेब
8th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद 8वें वेतन आयोग (8th CPC) की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है।
ऑफिस आवंटन की खबर आते ही, कर्मचारी संगठनों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। नेशनल काउंसिल (JCM) स्टाफ साइड ने 8वें वेतन आयोग के समक्ष पेश किए जाने वाले 'कॉमन मेमोरेंडम' (ज्ञापन) को तैयार करने के लिए 25 फरवरी 2026 को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जो सुबह 10:30 बजे, 13-सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली में होगी। बैठक में वेतन वृद्धि, पेंशन संशोधन और भत्तों का नया ढांचा तैयार किया जाएगा। यह बैठक महज कुछ घंटों की नहीं होगी। ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों को एक सप्ताह तक दिल्ली में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर गहन चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
8वें वेतन आयोग का काम शुरू होते ही। कर्मचारी संगठन अपना यह मांग पत्र (Memorandum) सौंप देंगे। बता दे आयाेग को 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों की किस्मत का फैसला करना है।