जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के सब डवीजन भदरवाह के थानाला में सेना का वाहन खाई में गिरने से चार जवान शहीद हो गए हैं। जबकि नौ घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।
By: Arvind Mishra
Jan 22, 20263:07 PM

श्रीनगर। स्टार समाचार वेब
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के सब डवीजन भदरवाह के थानाला में सेना का वाहन खाई में गिरने से चार जवान शहीद हो गए हैं। जबकि नौ घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चार जवान शहदी हो गए और नौ अन्य घायल हो गए। यह हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप पर हुआ।अधिकारियों ने बताया कि बुलेट-प्रूफ सेना का वाहन, जिसमें कुल 17 जवान सवार थे, एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया।
चार सैनिकों के शव मिले
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने तुरंत मिलकर बचाव अभियान शुरू किया और चार सैनिकों के शव मिले। उन्होंने बताया कि नौ अन्य सैनिकों को घायल हालत में बचाया गया और उनमें से तीन, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें विशेष इलाज के लिए उधमपुर मिलिट्री अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया।